सार

बिग बॉस 13 में आरती सिंह ने खुलासा किया कि 13 साल की उम्र में उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। लेकिन उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इस दावे को गलत बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी आरती वैसे तो एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। लेकिन एक बार ऐसा भी कुछ हुआ था, जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे। यह सब उस वक्त हुआ, जब आरती सिंह ने नेशनल टीवी पर यह खुलासा कर सनसनी फैला दी कि उनके घर में उनके रेप की कोशिश हुई थी। उनके मुताबिक़, उस वक्त वे 13 साल की थीं। हालांकि, कृष्णा ने आरती के दावे को गलत बताया था।

13 की उम्र में हुई थी आरती सिंह के रेप की कोशिश?

आरती सिंह जब 2020 में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही थीं, तब उन्होंने अपने एक खुलासे से सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, शो पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स से अपनी जर्नी के बारे में बताने को कहा था। तब आरती ने बताया था, "इस घर में मुझे ढाई महीने बाद पैनिक अटैक आए थे और जब मैं 13 साल की थी, वहां (अपने घर में) मुझे पैनिक अटैक शुरू हुए थे। मुझे डेढ़ महीने तक पैनिक अटैक आते रहे थे। लोग जज करते हैं मुझे कि डिप्रेशन है। मैं डिप्रेशन से भी गुजरी थी। पता नहीं, किसी लड़के ने छोड़ दिया होगा तो ही वो डिप्रेशन होता है। ऐसा कुछ नहीं होता है। जब मैं 13 साल की थी, तब मेरे साथ घर में बंद कर के ऑलमोस्ट एक रेप अटेम्प्ट हुआ। और वो घर का सर्वेंट था। मैं ये बात खुल के करना चाहती थी। मैं ये बात पारस के साथ शेयर करना चाहती थी। क्योंकि पारस बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव है इन चीज़ों को लेकर। वो (रेप) हुआ नहीं था। मैं कभी भी, आज भी कुंडी बंद कर के सोती हूं।"

आरती सिंह ने बताया उस दोपहर कैसे क्या कुछ हुआ था?

आरती ने रेप अटेम्प्ट की डिटेल शेयर करते हुए आगे कहा था, "मैं घर में अकेली थी और सो रही थी। इसी दौरान घर के नौकर ने मेरा रेप करने की पूरी कोशिश की। मैं रोई, चिल्लाई और उसके कपड़े फाड़ दिए। हम लखनऊ में रहते थे, जहां दोपहर को 3 बजे के आसपास सब सो जाते हैं। मैं चिल्लाई और किसी तरह वहां से भागकर दूसरी मंजिल से कूद गई। उस वक्त मुझे अपनी ताकत का पता चला।आज भी मैं अपने आपको भगवान की संतान कहती हूं।" बकौल आरती, "उस पूरे साल मुझे पैनिक अटैक आए। मैं ही जानती हूं कि मैंने कितना बुरा महसूस किया था। आखिर मेरी फैमिली- मां और भाई ने मेरी मदद की और मैं उस मानसिक स्थिति से बाहर आने में सफल हुई। मुझे लगता है कि बीते 7-8 साल से मैं नॉर्मल हूं।"

कृष्णा अभिषेक ने बताया था आरती के दावे को गलत

जब आरती सिंह का बयान सामने आया तो उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इसे गलत बताया था। कृष्णा ने पिंकपिला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "वो फ्लो फ्लो में कुछ ज्यादा ही बोल गई। उसपे किसी तरह का अटेम्प्ट नहीं हुआ था। उसपे अटेम्प्ट होने ही वाला था और वो लड़का भाग गया। उसपे FIR हुई थी, फिर उसका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस ने भी ढूंढने की कोशिश की।"

आरती सिंह ने अपने भाई के रिएक्शन को बताया था नॉर्मल

आरती से जब कृष्णा के बयान पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, "कृष्णा मेरा भाई है। मेरा भाई और मेरी मां नाराज़ हैं, क्योंकि अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है। उन्होंने (कृष्णा) यह नहीं कहा कि ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं फ्लो में ज्यादा बोल गई। उनका कहना था कि जो बात 3 लाइन में कही जा सकती थी, उसे 10 लाइन में बताने की क्या ज़रुरत थी। यह एक भाई का नॉर्मल रिएक्शन था। आप नहीं जानते कि मेरी मां इससे कितनी नाराज़ है कि जब बात ख़त्म हो गई थी तो मैंने इसके बारे में बात क्यों की। मैंने अपनी मां से कहा- समाज के प्रति भी हमारी ज़िम्मेदारी है। कई ऐसे बच्चे हैं, जो इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।"

और पढ़ें…

Gadar 2 स्टार की नई मूवी औंधे मुंह गिरी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी

गोविंदा ही नहीं, उनके ये 11 फैमिली मेंबर भी फिल्मों में कर चुके काम