20 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'असि' अपने लेखक को सबसे ज्यादा फीस देने का दावा कर रही है। यह प्रमोशन फिल्म की कहानी पर जोर देने का संकेत देता है। रिपोर्ट्स में इसे अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित एक कोर्ट-रूम ड्रामा बताया जा रहा है।

फिल्म स्टार्स की फीस हमेशा से ही फैंस के लिए दिलचस्पी का विषय रही है। इंडियन सिनेमा का मार्केट बढ़ने के साथ अब यह और भी ज़्यादा सुर्खियां बटोरती है। स्टार्स के साथ-साथ कुछ बड़े डायरेक्टर्स की मोटी फीस भी अक्सर खबरों में रहती है। लेकिन क्या हो अगर किसी फिल्म में एक्टर और डायरेक्टर से भी ज़्यादा फीस उसके राइटर को दी जाए? रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही आने वाली एक फिल्म में ऐसा सच होने जा रहा है। फिल्म बनाने वालों ने खुद इस बात का इस्तेमाल प्रमोशन के लिए किया है।

सिर्फ दो पोस्टर्स के ज़रिए इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है। कल जारी हुए फिल्म के दूसरे पोस्टर में ऊपर बताई गई जानकारी दी गई है। पोस्टर पर लिखा है, 'यकीन मानिए या नहीं। इस फिल्म की टीम में सबसे ज़्यादा फीस इसके राइटर को मिली है।' यह लाल बैकग्राउंड पर सफेद रंग से लिखा है। साथ ही फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट भी दी गई है। एक 'अर्जेंट वॉच' की याद भी दिलाई गई है। पोस्टर के मुताबिक, फिल्म का नाम 'असि' है। मेकर्स ने बताया है कि फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

हालांकि, फिल्म से जुड़ी कोई और जानकारी मेकर्स ने जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि पोस्टर के ज़रिए मेकर्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह फिल्म स्टार्स या भव्यता से ज़्यादा अपनी कहानी पर ज़ोर देती है। नेशनल मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि यह 'जॉली एलएलबी', 'मुल्क' और 'पिंक' जैसी कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्म हो सकती है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म किसी सामाजिक मुद्दे पर बात करेगी।

कौन सी है यह 'रहस्यमयी फिल्म'?

इस बीच, 'बॉलीवुड वर्ल्डवाइड' नाम के एक मीडिया आउटलेट ने फिल्म की टीम के बारे में रिपोर्ट किया है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। फिल्म को टी-सीरीज़ और बनारस मीडिया वर्क्स मिलकर बना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि तापसी पन्नू के साथ रेवती और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। हालांकि, दर्शक अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं।