सार
Karachi Blast : विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि कैसे इसने कराची को हिलाकर रख दिया। जबकि वीडियो के साथ बड़ा झूठ बोला जा रहा है।
क्या वायरल हो रहा है: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के नीचे सीवेज ड्रेन में गैस विस्फोट (Blast) के कारण हुआ होगा। सोशल मीडिया (Social Media) पर कराची विस्फोट के नाम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्लास्ट होते हुए दिखाया गया है। लिखा है कि कराची ब्लास्ट (Karachi Blast) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। पाकिस्तान (Pakistan) कराची आतंकी हमले में कई घायल हुए हैं।
वायरल वीडियो का सच:
- वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। तब कई लिंक मिले। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि बेरूत का है। 4 अगस्त 2020 को बेरूत बंदरगाह पर बड़ा विस्फोट हुआ था। आग लगने की वजह से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ था। 219 लोगों की मौत हो गई थी। हजारों लोग घायल हुए थे।
- विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी आवाज साइप्रस द्वीप पर 240 किमी दूर तक सुनाई दी थी। बेरूत को भारी नुकसान हुआ क्योंकि बंदरगाह के आसपास की कई बिल्डिंग नष्ट हो गईं। विस्फोट के दूसरे वीडियो भी मिले। यानी जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह लेबनान के बेरूत में अगस्त 2020 में हुए विस्फोट का है।
- कराची विस्फोट के बाद क्या हुआ, इसे दिखाते हुए पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने 18 दिसंबर को एक सीसीटीवी फुटेज ट्वीट किया है। 23 सेकंड्स के वीडियो में दिख रहा है कि कराची में कैसा विस्फोट हुआ था।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फेक है। अगस्त 2020 में बेरूत में हुए ब्लास्ट के वीडियो को कराची का कैप्शन देकर वायरल किया जा रहा है। यानी वीडियो एक साल पुराना है।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?