सोशल मीडिया में वायरल फोटो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति की पिटाई कर रही हैं। जिस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है उसे अमरोहा से भाजपा विधायक बताया जा रहा है। 

फेक चेक. सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो के कैप्सन में लिखा है ये भाजपा विधायक के पिटाई का फोटो है। इसे लोग शेयर कर रहे हैं और कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस वायरल पोस्ट का सच क्या है। 

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देगी सरकार? जानें क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई

क्या किया जा रहा है दावा
सोशल मीडिया में वायरल फोटो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति की पिटाई कर रही हैं। जिस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है उसे अमरोहा से भाजपा विधायक बताया जा रहा है। वायरल फोटो में एक व्यक्ति सड़क पर महिलाओं और एक पुलिसकर्मी से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, इसी व्यक्ति की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा रहा है।

Scroll to load tweet…

लोग कर रहे हैं शेयर
सोशल मीडिया में इस फोटो को शेयर करते हुए कई तरह के कमेंट लिखे जा रहे हैं। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बीजेपी विधायक की महिलाओं के द्वारा जूते-चप्पल व डंडे से पिटाई की खबर आ रही है।

इसे भी पढ़ें- Fact Check: सड़क पर चलने वाला कौन भूत या फिर एलिएन, वायरल वीडियो का खुला राज

क्या है सच
वायरल फोटो 5 जून 2018 की है। जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है वो व्यक्ति भाजपा नेता है, अमरोहा का विधायक नहीं। अमरोहा में योगी कैबिनेट के दो मंत्रियों से महिलाएं शिकायत करने पहुंची ती लेकिन स्थानीय बीजेपी नेता मदन वर्मा ने उन्हें रोका जिसके हबाद वहां मौजूद महिलाओं ने मदन वर्मा की पिटाई कर दी। वायरल फोटो में विधायक का पिटाई का जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से भ्रामक है।