एक वायरल वीडियो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 27-28 सितंबर को पंजाब के डेरा ब्यास दौरे का दावा किया गया है, जो पूरी तरह फर्जी है। PIB फैक्ट चेक ने इस खबर को झूठा बताया है। राष्ट्रपति भवन द्वारा ऐसे किसी दौरे की घोषणा नहीं की गई है।

Fact Check: सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट और वीडियोज की भरमार है। कई बार लोग इन्हें सच मान लेते हैं और झांसे में आकर अपना बड़ा नुकसान करा बैठते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का फर्जी वीडियो चलाया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति सितंबर के आखिर में दो दिन के दौरे पर पंजाब के डेरा ब्यास जा रही हैं। पीआईबी के फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

दैनिक सवेरा नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 और 28 सितंबर को दो दिनों के लिए पंजाब के डेरा ब्यास का दौरा करेंगी। इस दौरान वे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगी। इस मौके पर जसदीप सिंह गिल भी बाबा के साथ होंगे। इसी तरह, वंदे भारत 24 न्यूज नाम के एक और यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर फर्जी शॉर्ट वीडियो चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Fact Check: 25000 के निवेश पर हर महीने ₹15 लाख कमाई का दावा, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Scroll to load tweet…

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा- राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रपति के ऐसे किसी दौरे की घोषणा नहीं की गई है। यह दावा पूरी तरह #FAKE है। इस तरह के वीडियो पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि सही जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल सोर्सेज पर ही विश्वास करें। 

पीआईबी की पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन

पीआईबी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने सवाल पूछा- सर, अगर मुझे ऐसे किसी यूट्यूब चैनल की रिपोर्ट करनी हो, तो मैं कैसे कर सकता हूं? क्योंकि अगर हम यूट्यूब को रिपोर्ट करते हैं, तो वे तुरंत कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। हम भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले किसी भी यूट्यूब चैनल की रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं? एक और यूजर ने पूछा- आप लोग इन यूट्यूब चैनलों को रेगुलेट क्यों नहीं करते?

ये भी देखें : Fact Check: क्या ₹36500 देने पर पीएम मुद्रा लोन योजना में अप्रूव हो रहा 3 लाख का लोन? जानें सच्चाई