सार
नई दिल्ली. इस वक्त देश कोरोना संकट से जुझ रहा है। लेकिन ऐसे में भी नेता जी अपनी नेतागिरी करने से नहीं चुक रहे। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता Americai V Narayanan ने देशभर में लागू लॉकडाउन की आलोचना के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में बच्चों के बुरी तरह से फटे पैर दिख रहे हैं । साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है जिससे यह संदेश जा रहा है कि यह तस्वीर भारत की है। तो आइए हम फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है ?
नई दिल्ली. इस वक्त देश कोरोना संकट से जुझ रहा है। लेकिन ऐसे में भी नेता जी अपनी नेतागिरी करने से नहीं चुक रहे। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता Americai V Narayanan ने देशभर में लागू लॉकडाउन की आलोचना के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में बच्चों के बुरी तरह से फटे पैर दिख रहे हैं । साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है जिससे यह संदेश जा रहा है कि यह तस्वीर भारत की है। तो आइए हम फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है ?
शेयर किए गए तस्वीर में क्या है ?
तस्वीर में तीन बच्चे दिख रहे हैं। दो का पैर कैमरे के सामने है। तस्वीर में दिख रहा पैर बुरी तरह से फटा हुआ है। साथ ही कांग्रेस नेता का मैसेज है। हालांकि जब लोगों ने बताया कि यह तस्वीर भारत की नहीं है तो उन्होंने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट कर बताया कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा भारत में हुआ है। मैं बस प्रवासियों की स्थिति पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह दिल तोड़ने वाला है। मुझे उम्मीद है कि सरकार इसके बाद प्रवासियों की समस्या का समाधान करेगी।
तस्वीर की सच्चाई क्या है ?
जब हमने तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें The London Post नाम की एक वेबसाइट पर असली तस्वीर दिखी। यह तस्वीर एक आर्टिकल के साथ लगी थी। जिसका शीर्षक था "Real Face of Pakistani Democracy – Children need sponsor for medical treatment" यह आर्टिकल 1 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित हुआ था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सजावलाबाद इलाके के बच्चों के लिए पैरों के इलाज की जरूरत है।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता Americai V Narayanan द्वारा किया जा रहा दावा झूठा निकाला है। जिसमें नेताजी, लॉकडाउन पर पाकिस्तान की तस्वीर शेयर कर प्रवासियों की समस्या बता रहे थे।