Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि भारत के 7 विमान गिरे थे। यह वीडियो फर्जी निकला है। इसे AI तकनीक से बनाया गया था।

India Pakistan conflict: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 7-10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बारे में बात करते सुना जा सकता है। वह दावा करते हैं कि राफेल फाइटर जेट समेत 7 विमान गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रही लड़ाई रुकवाने के लिए फोन किया।

PIB Fact Check ने इस दावे की सच्चाई सामने लाई है। बताया है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। इसे AI का इस्तेमाल कर बनाया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। असली और पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को क्या कहते दिखाया गया?

फर्जी वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को कहते दिखाया गया है, "भारतीयों ने घटना (पहलगाम आतंकी हमला) के बारे में बताया। मैंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही जांच कराने का ऑफर दिया है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं करें। कोई दुस्साहस नहीं करें, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। उन्होंने कोशिश की और बहुत तबाही हुई। उन्होंने कुल 7 विमान खो दिए। तीन राफेल, सुंदर लेकर बहुत कीमती विमान, 1 मिग 29 और कुछ अन्य। बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। इंडियन एयरफोर्स को बहुत अधिक क्षति हुई। हर किसी ने इसे देखा है। हर कोई यह जानता है।"

Scroll to load tweet…

ट्रंप को कहते दिखाया गया, "जब यह सब हुआ तब मैं सो रहा था। जेडी वेंस ने मुझे कॉल किया। बताया कि भारत ने कॉल किया है। वे आग्रह कर रहे हैं कि पाकिस्तान युद्ध विराम कर दे। उन्होंने इसे शुरू किया और अब वे इसे रोकना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। इसलिए मैंने पाकिस्तान से संपर्क किया। कहा कि अब इस लड़ाई को रोक दीजिए। युद्ध विराम कीजिए। उन्होंने हमारा सम्मान किया।"

यह भी पढ़ें- Tariffs पर लोअर कोर्ट ने दिया झटका तो सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचे ट्रंप, लगाई ये गुहार

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फाइटर जेट गिरने की क्या है सच्चाई?

22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 पर्यटक मारे गए। भारतीय सेना ने 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर इसका बदला लिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के अड्डों को हवाई हमले से तबाह किया गया। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ। इस लड़ाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उसके कई एयरबेस तबाह हो गए। इंडियन एयरफोर्स के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया गया था। कई विमान एयरबेस पर हुए हमले में भी तबाह हुए।