नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से 83 लोग संक्रमित हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीआईबी सहित राज्य सरकारें विज्ञापन जारी कर इससे बचने के लिए गाइड लाइन जारी कर रही हैं। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के लिए पत्र जारी किए गए हैं। लेकिन इस दौरान कई फेक मैसेज भी वायरल हो रहे हैं। व्हॉट्सएप पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक, देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में 14 से 21 मार्च तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।