नई दिल्ली. राजधानी में नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में दो पक्षों की बीच हुई झड़प ने शहर के कई हिस्सों को खाक कर दिया गया। हिंसा ने दंगों को रूप ले लिया और इसमें 47 लोगों की मौत हो गई। बहुत से लोग घायल हुए। हिंसा में उपद्रवियों ने घर, स्कूल, पेट्रोल पंप जला दिए। दिल्ली दंगों में प्रभावित इलाकों में लोग बेघर हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि, ये फोटो दिल्ली हिंसा की है जब बच्चे मां से लिपटकर रो रहे हैं और वो अपने जले हुए घर के दरवाजे पर बैठी है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई आखिर क्या है...