- Home
- Religion
- Spiritual
- इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन की बड़ी महिमा मानी गई है, भक्तों के पालन के लिए स्वयं महादेव रहते है यहां
इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन की बड़ी महिमा मानी गई है, भक्तों के पालन के लिए स्वयं महादेव रहते है यहां
उज्जैन. 12 प्रमुख ज्योतिर्लिगों में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्थान दसवा है। यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारकापुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन की शास्त्रों में बड़ी महिमा बताई गई है। उसके अनुसार जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करता है तथा उत्पत्ति और माहात्म्य की कथा सुनता है, वह सारे पापों से छुटकारा पाकर समस्त सुखों का भोग करता हुआ अंत में भगवान शिव के परम पवित्र दिव्य धाम को प्राप्त होता है।
कैसे जाएं ?
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारकापुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान गोमती द्वारका से बेट द्वारका जाते समय रास्ते में ही पड़ता है। द्वारका से नागेश्वर-मन्दिर के लिए बस,टैक्सी आदि सड़क मार्ग के अच्छे साधन उपलब्ध होते हैं। रेलमार्ग में राजकोट से जामनगर और जामनगर रेलवे से द्वारका पहुंचा जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin