- Home
- Auto
- Automobile News
- Mumbai में रुकने की नहीं होगी झंझट, रेलवे ने शुरु किया बेहद सस्ता POD Hotel, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत
Mumbai में रुकने की नहीं होगी झंझट, रेलवे ने शुरु किया बेहद सस्ता POD Hotel, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
IRCTC ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की इमारत के पहले माले पर तकरीबन 3000 वर्ग फुट क्षेत्र में पॉड होटल विकसित की है। इसमें बहुत आरामदायक बिस्तर यात्रियों को उपलब्ध कराए गए हैं। ये पॉड होटल मुंबई के किसी लग्जरी होटल से कम नहीं हैं।
भारतीय रेलवे की विंग आईआरसीटीसी (IRCTC) ने टेंडर के जरिए आगामी 9 वषों के लिए पीओडी कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम की स्थापना, संचालन और प्रबंधन का एग्रीमेंट किया है। यदि ये व्यवस्था ठीक रही तो इसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
कैप्सूल की तरह होते हैं POD Hotel
पॉड होटल्स एक कैप्सूल की तरह होते हैं। इसमें छोटे बिस्तर के आकार के कमरे होते हैं, जिन्हें कैप्सूल के रूप में जाना जाता है। POD Hotel केवल रात बिताने के लिए बेहद मुफीद होते हैं। ये होटल बहुत सस्ते और सुविधाजनक होते हैं।
हर तरह की सुविधा होती है उपलब्ध
पॉड होटल वास्तव में एक कॉम्पैक्ट, आरामदायक डिजाइन का कैप्सूल रूम होता है। प्रत्येक पॉड रूम में मुफ्त वाई-फाई, सामान रखने के लिए स्थान, टॉयलेटरीज़, शॉवर रूम, होते हैं। पॉड के अंदर, मेहमान टीवी, छोटा लॉकर, दर्पण, एयर कंडीशनर और एयर फिल्टर वेंट, रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
12 घंटे के लिए लगभग 999 रुपये
पॉड होटल में एक व्यक्ति के लिए 12 घंटे के लिए लगभग 999 रुपये रुपया किराया होता है। पॉड्स की 3 कैटेगिरी बनाई गई हैं। क्लासिक पॉड्स, केवल लेडीज, प्राइवेट पॉड्स और डिफरेंटली एबल्ड के लिए भी एक पॉड। की व्यवस्था की गई है। पॉड होटल में 4 फैमिली मेंबर के लिए व्यवस्था की गई है।
पॉड होटल शुरु होने से निश्चित तौर पर उन लोगों का बड़ी राहत मिलेगी जो काम के सिलसिले में अक्सर मुंबई आते जाते हैं। ऐसे लोगों को सस्ते होटल खोजना सबसे बड़ी समस्या होती है।
ये भी पढ़ें-
सरकार के इस फैसले से इन शहरों में हवाई यात्रा हो सकती है सस्ती, जानिए क्या उठाया कदम
Helmet लगाना है फायदे का सौदा, सिर ही नहीं आंखें, कान, त्वचा और Spinal cord को करता है Protect
ये हैं भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन, देखें किस Train की कितनी है Speed
BMW इंडिया ने लॉन्च किया 220i M Sport Black Shadow edition, कीमत 43.50 लाख से शुरू