MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Auto
  • Automobile News
  • Suzuki ला रही दमदार Burgman Electric Scooter, इसी महीने होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Suzuki ला रही दमदार Burgman Electric Scooter, इसी महीने होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

ऑटो डेस्क, New Electric Scooter Launch India : देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters In India) की तरफ बढ़ा है। कई कंपनियों ने अपने ईवी वाहन भारत के मार्केट में उतार दिए हैं। वहीं इस दिशा में अब जापानी कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भी कदम बढ़ाए हैं। सुजुकी अगले सप्ताह 18 नवंबर को अपना पहला  इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) को रिवील कर सकती है। भारत में मौजूद से ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक सेगमेंट शुरु कर चुकी हैं। ऐसे में खबर में बताई जा रहीं  गाड़ियों से सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला होगा..

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Nov 12 2021, 11:37 AM IST| Updated : Nov 12 2021, 05:40 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
18

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस महीने की 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) के लॉन्चिंग का औपचारिक ऐलान कर सकती है। बता दें कि यह सुजुकी कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। बीते दिनों इस  टेस्टिंग के दौरान पॉइंट ऑउट किया गया है। सुजुकी अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक का वैश्विक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। इंडोनेशिया में चल रहे ऑटो शो के दौरान इसे पेश किया जा सकता है। भारत के बाजारों में इस स्कूटर को कब पेश किया जाएगा, इसका खुलासा  नहीं किया गया है।  

28

सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की मेंकिंग भारत में कर सकती है। सुजुकी देश में मजूबत गाड़ियों के लिए पहचानी जाती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Suzuki Burgman Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर में लांग टाइम बैटरी रेंज दी जा सकती है।

38

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च करेगी। दरअसल इस रेंज में देश में कई गाड़ियां मौजूद हैं जिनसे सुजुकी को मुकाबला करना होगा। खबर में नीचे बताई जा रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सुजुकी का मुकाबला देखने को मिलेगा।

48

Boom Motors
Boom Motors ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉर्बेट (Corbett EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत  इलेक्ट्रिक स्कूटर (strong electric scooter) है। कंपनी की मानें तो यह EV एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड भी इसे खास बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 75 kmph है। कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये रखी है । इस स्कूटर की की बुकिंग(booking) शुक्रवार 12 नवंबर से की जा सकती है।

58

Simple One
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक शक्तिशाली है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज पेश करता है। कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

68

Ola S1
3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। पारंपरिक एसी चार्जर से बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलेंगे। इसमें रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नैविगेशव और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है। कीमत की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है और इसे अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

78

Ather 450X 
Ather 450X के electric scooter को साल भर पहले लॉन्च किया गया था। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की तरफ से आने वाला electric स्कूटर Ather 450X सिंगल चार्ज पर 116 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। कीमत की बात करें तो इसे 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसमें 2.61kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

88

Rugged Electric Bike
रग्ड बाइक को भारत में ही बनाया गया है। इस बाइक में  3kW की मोटर दी गई है। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा है। ई-बाइक की बैटरी को लगभग 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।  कंपनी ने इस बाइक के दो वैरिएंट G1 और G1+ लॉन्च किए हैं। ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, इसमें 12 स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए हैं। भारतीय बाजारों में रग्ड बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपए है, इसका टॉप वेरिएंट 1.05 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें-
E-Amrit Web Portal : Electric Vehicle पर मिलेगी बड़ी Subsidy ! केंद्र सरकार के इस Portal पर मिलेगी
क्या आपने देखी है Toyota की Avanza 7-सीटर MPV, शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के दीवाने हुए लोग
Two wheelerमें भी आएगा Airbag, देखें कैसे बचाता है Driver और Rider की जान, जींस में एयरबैग का हो चुका
इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Electric Scooter ! बुक करने के साथ मिल जाएगा Discount Offer

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved