- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- जया बच्चन, हेमामालिनी, रति अग्निहोत्री समेत ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं भोजपुरी फिल्मों में काम, देखें क्या थी वजह
जया बच्चन, हेमामालिनी, रति अग्निहोत्री समेत ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं भोजपुरी फिल्मों में काम, देखें क्या थी वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, Jaya Bachchan Hema Malini Rati Agnihotri have worked in Bhojpuri films : भारत में फिल्मों का ज़बरदस्त क्रेज़ रहा है, एक्टर- एक्ट्रेस को तो भगवान तक दर्जा दिया जा चुका है। देश के कई इलाकों में तो बकायदा इन स्टार्स के मंदिर तक बनवाए जा चुके हैं। वहीं ये कलाकार भी अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के नए नए तरीके खोजते रहते हैं। बॉलीवुड के बेहद सफल और सुपर स्टार कही जाने वाली कई एक्ट्रेसेस ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। अब सवाल उठता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कामयाब कही जाने वाली इन एक्ट्रेसेस ने आखिर कम बजट और छोटे स्कोप वाली फिल्मों में क्यों काम किया, देखें इन सभी फीमेल एक्टर की लिस्ट और जानकारी...

भोजपुरी अब यूपी- बिहार से निकलकर पूरे देश में बोली और समझी जाने वाली लैग्वेज बनती जा रहा है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की बढ़ती पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है।
हेमा मालिनी, जया बच्चन से लेकर रति अग्निहोत्री तक कई एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों में हाथ आज़माया है, अब इन्होंने किस वजह से ये फिल्में की ये तो नहीं पता लेकिन कयास लगाया जा सकता है कि एक्टर अपनी कला का प्रदर्शन हर विधा हर क्षेत्र में दिखाना चाहता है।
हेमामालिनी को उनकी अप्रितम खूबसूरती की वजह से ड्रीम गर्ल के खिताब से नवाज़ा जा चुका है। हेमा मालिनी ने भोजपुरी फिल्म 'गंगा' मेंकाम किया है, इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे, वहीं हेमा मालिनी ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाईं थीं। इस मूवी में रवि किशन और मनोज तिवारी ने भी अहम किरदार अदा किए थे।
रति अग्निहोत्री के नाम पर कई सारी सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। एक दूजे के लिए फिल्म की स्टार ने सैकड़ों हिंदी फिल्में करने के बाद साल 2013 में आई 'देस परदेस' में एक्टिंग की थी। इस भोजपुरी फिल्म में धर्मेंद्र और कादर खान जैसे सितारे भी मौजूद थे।
मैंने प्यार किया की बेहद शालीन और खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री को कौन भुला सकता है। यूं तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई लंबी पारी उन्होंने नहीं खेली है, लेकिन वे भोजपुरी सिनेमा की बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। भाग्यश्री ने 'एक चुम्मा दे दा राजाजी', 'जनम-जनम के साथ', देवा जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
भाग्यश्री के जैसी दिखने वाली भूमिका चावला भी बेहद टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। भूमिका चावला ने भी भोजपुरी मूवी का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जताई थी। भूमिका ने 'गंगोत्री' में एक्टर मनोज तिवारी के अपोजिट काम किया है। .
बॉलीवुड के ब्लॉक बस्टर फिल्मों में बॉर्डर को भी गिना जाता है। एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी ने इसमें सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाया था, वहीं वे भोजपुरी फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में भी नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें-
TV की सीता ने ADIPURUSH के टीजर पर निकाली भड़ास, बोली- रावण लंका का लगना चाहिए, मुगल नहीं
Dussehra 2022: TV का वह राम भक्त रावण, जिसके पैर छूने लगे थे लोग, कभी यह रोल करने से कर दिया
Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, अक्षय या टाइगर जानें किससे फरमाएंगी
Bigg Boss Day 3 Update: खाने का सम्मान करके सुम्बुल-अब्दु ने जीता दर्शकों का दिल, शो छोड़ना चाहते
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।