- Home
- States
- Bihar
- पत्नी अकेली-बच्चे बीमार, घर में राशन भी नहीं था; फौजी ने DSP को एक फोन किया और फिर...
पत्नी अकेली-बच्चे बीमार, घर में राशन भी नहीं था; फौजी ने DSP को एक फोन किया और फिर...
बक्सर। लॉकडाउन की वजह से जहां पूरे देश में लोग घरों में कैद है वहीं उनके सामने अब घर में राशन-पानी खत्म होने की समस्या से लड़ने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन ने घर तक राशन पहुंचाने की जो योजना बनाई है, उसका लाभ एक आर्मी जवान को मिला और महज 19 मिनट में जवान के घर जरूरत का सामान पहुंचा दिया गया।
| Published : Mar 29 2020, 02:43 PM IST / Updated: Mar 29 2020, 04:30 PM IST
पत्नी अकेली-बच्चे बीमार, घर में राशन भी नहीं था; फौजी ने DSP को एक फोन किया और फिर...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
राष्ट्र की सेवा में लगे जवान को सलाम करते हुए कोरोना वारियर्स ने उनके घर पहुंचाए राशन के पैसे नहीं लिए और उन्हें जरूरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन भी दिया।
26
शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उत्तराखंड में तैनात आर्मी के जवान लालबाबू ठाकुर ने डीएसपी को फोन कर बताया कि मेरी पत्नी अकेली है और घर में मेरा बच्चा भी बीमार है। घर में खाने को राशन भी नहीं है। (फाइल फोटो)
36
फौजी की कॉल के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह और कोरोना वारियर्स की टीम को फौजी की पत्नी प्रतिमा ठाकुर के घर 50 किलो आटा पहुंचाने को कहा। (फाइल फोटो)
46
कोरोना वारियर्स ने एसडीपीओ का निर्देश मिलने के 19 मिनट के अंदर ही आर्मी जवान के घर राशन पहुंचा दिया। राशन मिलने के बाद आर्मी जवान ने एसडीपीओ को फोन किया और आभार जताया। (फाइल फोटो)
56
एसडीपीओ ने आर्मी जवान को भरोसा दिया कि यहां किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो वे उन्हें बेहिचक फोन कर सकते हैं। उधर आटा पहुंचने आए कोरोना वारियर्स को जब आर्मी जवान की पत्नी ने पैसा देना चाहा तो उन्होंने लेने से मना कर दिया। (फाइल फोटो)
66
स्थानीय प्रशासन के इस काम से फौजी जवान के साथ-साथ उसके परिजन काफी खुश दिखे। बिहार सरकार ने लॉकडाउन की वजह से कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। (फाइल फोटो)