- Home
- States
- Bihar
- लालू को रिहा कराने के चक्कर में क्या कर गए तेज प्रताप, कर डाली 6 बड़ी गलती..जो KG का बच्चा भी ना करे
लालू को रिहा कराने के चक्कर में क्या कर गए तेज प्रताप, कर डाली 6 बड़ी गलती..जो KG का बच्चा भी ना करे
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तेज प्रताप ने अपने पिता की रिहाई को लेकर जो खत लिखा है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि उन्होंने इसमें बेसिक गलती जो कर दी है। जहां तेज प्रताप ने 'आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की जगह पर 'आपरणीय श्री लालु प्रसाद जी' लिख दिया है। आप देख सकते हैं किस तरह से उन्होंने सिर्फ एक वाक्य में इतनी गलतियां कर दी हैं। वहीं दूसरी लाइन में उन्होंने मसीहा को 'मसिहा', 'मूल्य' को 'मुल्य', 'गरीबों' को 'गरीवों' और 'वंचित' को 'बंचित' लिखा दिया है।
इसके बाद तेज प्रताप ने देश की जनता से आह्वान करते हुए लिखा है कि जिसने जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का। आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें। ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाए। कई लोग इस मुहिम की तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव आए दिन कुछ ऐसा कर देते हैं जिसकी कारण वो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। यूजर उनका जमकर माजक बनाते हैं। बता दें कि तेज प्रताप महज 11वीं तक पढ़े हैं, 12वीं में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बावजूद भी वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। वहीं उनके छेटे बेटे तेजस्वी यादव 9वीं पास हैं जो बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। हालांकि आज़ादी पत्र की मुहिम की शुरूआत करने वाली उनकी बेटी रोहिणी ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
बता दें कि सबसे पहले लालू की रिहाई की बात उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने इस मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू किया है। रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए...इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।''
तस्वीर में आप देख सकतेहैं 'आजादी पत्र' जिस पर लालू का फोटो लगाकर उसे पोस्ट कर वायरल करके लोगों की राय ली जा रही है। आरजेडी नेता और लालू समर्थक इसे राष्ट्रपति के नाम लिख रहे हैं। ट्विटर पर इस मुहिम के जरिए लालू यादव को रिहा करने की मांग की है