- Home
- States
- Bihar
- तेजस्वी यादव के बाद बिहार के इन कुंवारे राजनेताओं पर नजर, कोई सांसद, कोई विधायक तो कोई पार्टी का युवा फेस
तेजस्वी यादव के बाद बिहार के इन कुंवारे राजनेताओं पर नजर, कोई सांसद, कोई विधायक तो कोई पार्टी का युवा फेस
पटना : बिहार (Bihar) के सबसे योग्य कुंवारे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की खबर जैसे ही आई तो लोगों की नजरें दूसरे कुंवारे राजनेताओं पर टिक गई है। राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपनी स्कूल टाइम फ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी के बाद अब इंतजार है कि कब इन कुंवारे युवा राजनेताओं के सिर पर सेहरा सजेगा? बिहार की बात करें तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक बैचलर नेताओं की लंबी लिस्ट है। इनमें कोई सांसद है, कोई विधायक तो कोई पार्टी का युवा फेस है। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट में..

चिराग पासवान
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे पुत्र चिराग पासवान (Chirag Paswan) जमुई सीट सांसद हैं। उन्होने फिल्म में एक्टिंग भी की थी लेकिन अब वे राजनेता है। उनके समर्थको को चिराग की शादी का इंतजार है। वे इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि कि पिता के निधन के कारण एक साल तक तो कुछ हो नहीं सकता। तेजस्वी यादव को शादी की बधाई देते हुए चिराग ने कहा कि मैं गुपचुप तरीके से शादी नहीं करूंगा। जहां भी शादी करूंगा, डंके की चोट पर करूंगा।
प्रिंसराज पासवान
युवा और तेज तर्रार नेता और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज भी कुंवारे हैं। प्रिंस राज समस्तीपुर के दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र हैं। उन्होंने लंदन से इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है। पढ़ाई मे अव्वल आने वाले प्रिंस का राजनीति की ओर झुकाव तब हुआ जब वे अपनी पढ़ाई पूरी कर भारत आए।
कन्हैया कुमार
JNU स्टूडेंट और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) करीब 34 साल के हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। वे मुखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। कन्हैया भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं।
निशांत कुमार
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। निशांत कुमार वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। राजनीति में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं दिखती। वे कई बार कह चुके हैं कि उन्हें आध्यात्म पसंद है। करीब 36 साल के हो चुके निशांत गाहे-बगाहे पिता के साथ नजर आते हैं। हालांकि, उनकी शादी को लेकर कोई चर्चा फिलहाल नहीं हो रही। लेकिन बिहार के लोगों को उम्मीद है कि वे जल्द दूल्हा बनेंगे।
चेतन आनंद
इसी तरह पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है। वे करीब 30 साल के हैं। कुछ दिन पहले शादी की बात पूछने पर उन्होंने कहा था कि अभी तो चिराग और तेजस्वी भैया की शादी भी नहीं हुई है। सवाल यह है कि अब तेजस्वी की शादी के बाद क्या वे शादी कर लेंगे?
श्रेयसी सिंह
कुंवारी नेत्रियों में सबसे पहला नाम आता है जमुई से विधायक और इंटरनेशनल निशानेबाज श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) का। श्रेयसी करीब 30 साल की हैं, वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी हैं। कॉमनवेल्थ में वे गोल्ड भी जीत चुकी हैं। अब उनकी शादी के भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, परिवार की तरफ से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है।
पुष्पम प्रिया
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सूची में दूसरी नेता हैं। जदयू (JDU) के पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी की पुत्री पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएट हैं।
इसे भी पढ़ें-Tejaswi Yadav Marriage: एक डोरी से बंधे तेजस्वी और रेचल, लालू परिवार ने अपनी नई बहू का रखा ये नया नाम
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी, पटना समेत बिहार में RJD कार्यकर्ताओं ने यूं मनाया जश्न और बांटे लड्डू
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।