- Home
- States
- Bihar
- नवजोत सिंह सिद्धू के घर 7 दिन जमी रही बिहार पुलिस, 8 वें दिन कोठी के बाहर चिपकाया नोटिस, अब कुर्की की तैयारी
नवजोत सिंह सिद्धू के घर 7 दिन जमी रही बिहार पुलिस, 8 वें दिन कोठी के बाहर चिपकाया नोटिस, अब कुर्की की तैयारी
पटना (Bihar) । पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्लिकें बढ़ गई हैं। बिहार पुलिस की टीम एक केस में उनके नाम समन लेकर अमृतसर गई और सात दिनों तक सिद्धू की कोठी के चक्कर लगाती रही, लेकिन वह नहीं मिले। आठवें दिन मंगलवार को टीम ने उनकी कोठी के बाहर समन का नोटिस चिपका दिया है। बिहार पुलिस के सूत्रों के अनुसार सिद्धू के नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस ने कुर्की-जब्ती वारंट के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि कटिहार के बारसोई थाना कांड संख्या 93/ 19 में सिद्धू पर आरोप है कि 16 अप्रैल 2019 को कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनाव प्रचार कर ने के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए रैली करने आए सिद्धू ने अपने संबोधन में एक समुदाय के लिए अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कटिहार में केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद कटिहार पुलिस के बार-बार सिद्धू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
कटिहार पुलिस पिछले एक हफ्ते से अमृतसर में है। पुलिस को यहीं कैंप करने को कहा गया है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी पुलिस जांच में सहयोग करने को लेकर अमुतसर गई थी। लेकिन, तब भी सिद्धू पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।
कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने कहा है कि इसी कांड के जांच के लिए जांच अधिकारी जनार्दन राम और जावेद आलम को अमृतसर भेजा गया है। दोनों अधिकारी अमृतसर में ही हैं, लेकिन आज तक कांड के आरोपी नवजोत सिंह सिद्धू फरार हैं, फिलहाल दोनों अधिकारी कांड के जांच में जुटे हुए हैं।
एसआई जनार्दन राम ने कहा कि हमने सिद्धू के घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है, जिसे वह घर आए तो इसे देखने के बाद जांच प्रक्रिया में सहयोग करें। हम रोज सिद्धू के घर गए, लेकिन किसी ने भी यह नोटिस रिसीव नहीं किया। इसीलिए हमने नोटिस को घर के बाहर ही चिपका दिया।
अगर सिद्धू अगले हफ्ते में पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो, उनके खिलाफ कुर्की का वारंट जारी हो सकता है। पुलिस ने कुर्की का वारंट हासिल करने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।