- Home
- States
- Bihar
- बचपन में चोरी छिपे सिर से तोड़ता था फल, स्कूल की दीवार से सिर फूटने पर बना लिया ये लक्ष्य
बचपन में चोरी छिपे सिर से तोड़ता था फल, स्कूल की दीवार से सिर फूटने पर बना लिया ये लक्ष्य
पटना (Bihar) । हैमर हेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी सिर की मजबूती के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। वो कच्चा नारियल और बेल को अपने सिर पर ऐसे तोड़ते हैं जैसे वह टमाटर हो। अब 1 मिनट में लोहे के 24 सरिया को अपने सिर के बल मोड़ डाला है और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया। पहले यह रिकॉर्ड पहले अमेर्निया के अरमेन एडांटर्स के नाम था। उन्होंने 26 अप्रैल 2015 में एक मिनट में 18 सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि धर्मेंद्र आखिर कैसे यह सब कर लेते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेंद्र कुमार सिंह कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं। वो त्रिपुरा राइफल्स में कार्यरत हैं। एक दिन पहले त्रिपुरा में गिनीज बुक के प्रतिनिधि की मौजूदगी में विश्व रिकॉर्ड का ऑनलाइन फाइनल टच देते हुए अपना कीर्तिमान हासिल किया। एक मिनट में 12 एमएम की 24 सरिया को अपने सिर पर रखकर हाथ से मोड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया।
धर्मेंद्र की मां कुंती देवी ने बताया कि बचपन मे छिप-छिपकर पेड़ों पर लगे फलों को सिर से तोड़ने की प्रैक्टिस करता था। डांट के डर से दर्द होने पर कुछ नहीं बोलता था।
पिता अपिलेश्वर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र पढ़ाई में बहुत तेज नहीं था। लेकिन, एक बार जब कुछ करने की ठान लेता था तो कर के ही दम लेता था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इतना आगे बढ़ जाएगा।
धर्मेंद्र के गांव निवासी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 8 वीं क्लास में एक बार धर्मेंद्र दीवार से टकरा गया था। इससे सिर तो फूटा लेकिन दीवार का सीमेंट भी हल्का टूट गया था। यहीं से प्रेरणा लेकर तैयारी शुरू किया और आज विश्वभर में देश का नाम रौशन कर रहें है।
धर्मेंद्र ने इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन ( आईडब्लूयूआर) की ओर से त्रिपुरा अगरतला में आयोजित प्रतियोगिता में एक मिनट में 57 कच्चे नारियल सिर से तोड़ने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड के बाद त्रिपुरा राइफल ने धर्मेंद्र को हैमर हैडमान की उपाधि के साथ पदोन्नति देकर सिपाही से सब इंस्पेक्टर बना दिया था।