लॉकडाउन में बढ़ा दी थी शादी की डेट, फिर लड़की भागकर पहुंची लड़के के घर, और...
नरकटियागंज (Bihar) । लॉकडाउन में शादी की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज लड़की पक्ष ने रिश्ते से इंकार कर दिया। वे बेटी के लिए दूसरे वर की तलाश में थे, वहीं, इसकी जानकारी होने पर लड़की अपने ही परिवार की बगावत कर बैठी। इससे नाराज घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके चलते वह रोते हुए घर छोड़कर निकल गई और पहले तय शादी वाले घर पहुंची। जहां लड़की की आपबीती सुनकर परिवार के लोग लड़के से मंगलवार को मंदिर में शादी करा दिए।

नरकटियागंज शहर के देवी स्थान कॉलोनी निवासी पवन कुमार की शादी मटियरिया थाना के एकडेरवा गांव की रहने वाली मधु कुमारी से शादी 23 मई को होने वाली थी।
लड़के के घरवालों ने शादी की तारीख आगे बढ़ाते हुए लड़की के घरवालों से लॉकडाउन के बाद शादी करने कहा था। इससे नाराज लड़की के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
मधु कुमारी ने बताया कि दूसरी जगह शादी कराने का विरोध किया तो घरवालों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद लड़की भागकर पवन के घर पहुंची और शादी करने का प्रस्ताव रखा। (प्रतीकात्मक फोटो)
लड़की की बातें सुनकर लड़के के घर के लोग शादी कराने के लिए तैयार हो गए। पवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के पहले ही दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की तारीख तय की गई थी, लेकिन लॉकडाउन में रिश्तेदारों ने आने से इंकार कर दिया था। इस वजह से घरवालों ने शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
पवन अपने परिवार के साथ मधु को लेकर शिकारपुर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने थाना परिसर में बने मंदिर में शादी कर ली। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं थाने परिसर के मंदिर में रचाकर आएं हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।