- Home
- States
- Bihar
- सुहागरात के अगले ही दिन विधवा हो गई दुल्हन, शादी में शामिल 15 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से घर आया था पति
सुहागरात के अगले ही दिन विधवा हो गई दुल्हन, शादी में शामिल 15 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से घर आया था पति
- FB
- TW
- Linkdin
डीहपाली गांव निवासी एक युवक की 15 जून को शादी हुई थी। बताया जाता है कि वह दिल्ली से हाल में ही आया था। वो जब घर आया उस समय बिहार में क्वारंटाइन सेंटर्स बंद हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।(प्रतीकात्मक फोटो)
प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की छानबीन की और मृत युवक के स्वजनों सहित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 125 लोगों का सैम्पल लिया। बताया जाता है कि लैब में सैम्पल जांच के बाद 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।(प्रतीकात्मक फोटो)
जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज कर लिए मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने कहा है कि संक्रमित पाए जाने वाले गांव व मोहल्ले को चिन्हित करके सील कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। राज्य में इस वायरस से बीमार होने वालों की संख्या 7800 के करीब हो गई है।(प्रतीकात्मक फोटो)