तीन फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन, ऐसे हुई ये अनोखी शादी
मुजफ्फरपुर (Bihar)। लॉकडाउन में अनोखे तरीके से शादियां हो रहीं हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बता रहे हैं वैसी शादी निश्चित है आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, क्योंकि इस शादी में दूल्हा मात्र तीन फीट और दुल्हन ढाई फीट की है, जिनकी शादी लॉकडाउन की वजह से ही हो सकी है। जी हां दोनों लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने पर घर आए तो लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद लोगों ने पहल कर एक दिन पहले शादी करा दी।
- FB
- TW
- Linkdin
मुजफ्फरपुर के वार्ड 33 निवासी मोहम्मद फूल बाबू की बचपन से ही लंबाई में कम हैं। 45 की उम्र में उनकी पूरी लंबाई तीन फीट से भी कम है, जबकि वार्ड वार्ड 34 की असगरी बेगम की 30 साल के बाद भी लंबाई ढाई फीट ही है।
दोलनों की शादी नहीं हुई थी। फू बाबू एक फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि असगरी लहठी पर कढाई करती है।
लॉकडाउन में जब काम बंद हुआ तो दोनों घर आए और समाज के कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ी। लोगों ने कहा कि दोनों की जोड़ी खूब जमेगी। बस कुछ लोग आगे आए और इन दोनों को निकाह कर लेने की सलाह दी। जिसपर वे भी अपने राजी हो गए।
पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अब्दुल्ला की अगुवाई में कुई लोग सामने आए और निकाह का पूरा खर्च उठा लिया।
लॉकडाउन के बीच 15 लोगों की मौजूदगी में काजी मौलाना अकरम रहमानी साहब नें इनका निकाह पढ़ाया और इस तरह दोनों नें एक दूसरे को अपना हमराह कबूल कर लिया।
सादपुरा मस्जिद में ताला बंद करके इनका निकाह पढ़ाया गया फिर भी मौके पर देखने वालों की भीड़ तबतक जुटी रही जब तक इस नायाब जोड़ी चली नहीं गई।