विधवा भाभी का था दूसरे से अफेयर, घरवालों ने देवर से जबरन करा दी शादी
दरभंगा (Bihar) । घर और गांव वालों ने मिलकर विधवा महिला की शादी उसी के देवर से जबरन करा दिया। शादी के रस्म के दौरान दूल्हा बना देवर खूब फूट-फूट कर रोता नजर आया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस महिला की शादी उससे हो रही है उसका किसी अन्य के साथ अफेयर चल रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद महिला के देवर का जबरन उसके साथ शादी करवा दी गई।
15

बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत हो गई है। लेकिन, उसका ससुराल में ही किसी अन्य से अफेयर है। जिसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
25
महिला के परिजनों को बुलाया गया और उसके गांव भेज दिया गया। जहां महिला के परिजन उसके देवर से ही शादी करा दिए।
35
बताते हैं कि दूल्हा बना लड़का मोरो थाना क्षेत्र के खरपुरा गांव का बताया जा रहा है, जो महिला का देवर लगता है। वहीं, मंदिर में हुई इस शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
45
बताते हैं कि महिला का देवर रोते बिलखते सबसे निवेदन कर रहा था कि उसकी शादी न करवाया जाए। लेकिन, महिला के परिजन और गांव वाले जबरन लड़के की शादी करवा दिए।
55
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा भरवाड़ा गांव के मंदिर की बताई जा रही है। वहीं, लोग इसे लेकर खूब चर्चाएं भी कर रहे हैं।
Latest Videos