- Home
- States
- Bihar
- प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूद गई पत्नी, पति हुआ भौचक्का, फिर सामने आई ये लव स्टोरी
प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूद गई पत्नी, पति हुआ भौचक्का, फिर सामने आई ये लव स्टोरी
बेगूसराय ( Bihar) । एक विवाहिता अपने पुराने आशिक को देखते ही पति की बाइक से कूद गई। पत्नी को बाइक से कूदता देख पति ने भी बाइक रोकी तो मामला समझ में आ गया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ जाने लगी तो पति ने विरोध शुरू कर दिया। बीच सड़क पर काफी देर तक यह नाटक चलता रहा, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर महिला थाने पहुंचा। जहां प्रेमी भी प्रेमिका का साथ देने पहुंच गया। फिर, क्या था महिला थाना पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद पत्नी को पति व उनके स्वजनों के साथ भेज दिया है। लेकिन, अब मामला गांव के पंचायत के पाले में है। जहां पति, पत्नी व वो के विवाद को सुलझााया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर निवासी मंटून ठाकुर के पुत्र अरुण कुमार की शादी 30 जून 2019 को खगडिया जिले के रहीमपुर के मथार दियारा निवासी सुरेश ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी के साथ हुई थी। पेशे से नाई पति नौ माह तक अपनी पत्नी के साथ गुजरात में भी रहा।
लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में पत्नी अपने मायके में रही।क्वारंटाइन सेंटर से 10 जून को बाहर आने के बाद वह ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को अपने घर ले गया। बुधवार को वह बस पड़ाव स्थित ईश्वर अस्पताल में इलाज कराने पत्नी को लेकर पहुंचा था। इसी बीच पत्नी ने अपने गांव के ही प्रेमी लूरख यादव के पुत्र कुंदन कुमार को बुला लिया और उसे देखते ही पति की बाइक से कूद गई।
प्रेमिका नेहा ने बताया कि वह दो वर्षां से कुंदन से प्यार करती हैं। घरवालों को प्यार की जानकारी होने के बाद भी उसकी शादी शकरपुरा में कर दी गई। इधर लॉकडाउन में गांव में रहने के दौरान ही दोनों ने एक बार फिर साथ जीने मरने की कसमें खाई और पति पर मारपीट का आरोप लगा प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।
महिला थानाध्यक्ष राजरंजनी ने बताया कि लड़की को पति व उनके स्वजनों को सौंपा गया है। महिला थाने के एसआई संजय कुमार सिंह, रजनी कुमारी ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की है।
पति अरुण कुमार ने कहा कि गांव में पंचों की राय लेकर अब फैसला लिया जाएगा। पत्नी अगर प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो उसके लिए लिखित बंधपत्र बनाया जाएगा। जिसके बाद महिला को अपने प्रेमी के साथ जाने की आजादी होगी।