- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पाकिस्तानी ड्रामा से इंस्पायर्ड थी सलमान की यह फिल्म, 3 एक्ट्रेसेस के छोड़ने के बाद कास्ट हुई थीं प्रीति जिंटा
पाकिस्तानी ड्रामा से इंस्पायर्ड थी सलमान की यह फिल्म, 3 एक्ट्रेसेस के छोड़ने के बाद कास्ट हुई थीं प्रीति जिंटा
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा इस फिल्म के बाद अगले ही साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में एक बार फिर से साथ नजर आए थे। हालांकि, तीनों ने उस फिल्म को पहले साइन किया था पर 'हर दिल जो प्यार करेगा' पहले रिलीज हुई थी।
साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म थी। दोनों इससे पहले 'जीत' (1996) और 'जुड़वां' (1997) में साथ काम कर चुके थे।
यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'चंद्रलेखा' की हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म का कोर प्लॉट 1995 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'व्हाइल यू वर स्लीपिंग' (while you were sleeping) से भी लिया गया था। इसके अलावा फिल्म की कहानी पाकिस्तानी ड्रामा 'तुम से कहना था' से भी इंस्पायर्ड थी। इस ड्रामा में अली हैदर और मरीना खान लीड रोल में नजर आए थे।
40वें फिल्मफेयर अवार्ड में रानी मुखर्जी को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, वे यह अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई थीं। यह अवॉर्ड जया बच्चन ने इसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फिजा' के लिए अपने नाम किया।
फिल्म में रानी और सलमान की फेक मैरिज दिखाई गई। यही प्लॉट इसी साल रिलीज हुई दो और फिल्मों में भी रिपीट किया गया। ये फिल्में 'कुंवारा' और 'ढाई अक्षर प्रेम के' थीं।
फिल्म के आखिरी सीन में सलमान खान और शाहरुख खान साथ नजर आए थे। इसमें शाहरुख ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। 'करण अर्जुन', 'दुश्मन दुनिया का' और 'कुछ कुछ होता है' के बाद दोनों की यह साथ में तीसरी फिल्म थी।
फिल्म के लिए मेकर्स ने कास्टिंग में कई बदलाव किए थे। प्रीति जिंटा के रोल के लिए पहले तब्बू को चुना गया था। जब उन्होंने फिल्म छोड़ी तो इस रोल के लिए करिश्मा कपूर को साइन किया गया। फिर जब करिश्मा ने भी यह फिल्म छोड़ दी तब इसी रोल के लिए अमीषा पटेल से बात की गई। अमीषा ने भी डेट्स न होने की वजह से इस फिल्म के लिए मना कर दिया तो फाइनली यह रोल प्रीति जिंटा के पास पहुंचा।
कुछ इसी तरह पहले सलमान खान का रोल अनिल कपूर करने वाले थे। वहीं रानी मुखर्जी के रोल के लिए महिमा चौधरी को साइन किया गया था। इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नामों पर भी, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए विचार किया गया था।
और पढ़ें...
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें