- Home
- Entertianment
- Bollywood
- FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
- FB
- TW
- Linkdin
इस साल फ्लॉप होने वाले स्टार्स की लिस्ट में नंबर वन पर अक्षय कुमार हैं। इस साल उनकी 5 फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली और राम सेतु रिलीज हुई। इनमें से कटपुतली ओटीटी पर रिलीज हुई थी और बाकी चारों फिल्में सिनेमाघरों में। चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। एक भी फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई।
अमिताभ बच्चन की इस साल 4 फिल्में झुंड, रनवे 34, ब्रह्मास्त्र और गुडबाय। इसमें से ब्रह्मास्त्र को छोड़कर बाकी तीनों फिल्में फ्लॉप साबित हुई। तीनों ही फिल्में अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई। अब इस महीने उनकी फिल्म ऊंचाई रिलीज हो रही है।
आमिर खान वो स्टार्स है, जिसके नाम से सिर्फ फिल्म चल जाती है और लोग सिनेमाघरों तक दौड़े चले आते हैं। लेकिन 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए आमिर भी सुपरफ्लॉप साबित हुए। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के हालात ऐसे रहे कि दर्शक तक नसीब नहीं हुए। बायकॉट की वजह से फिल्म फ्लॉप रही और अपनी लागत तक नहीं वसूल कर पाई। मेकर्स को करोड़ों का नुसकान हुआ।
अजय देवगन की इस साल 4 फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, रनवे 34 और थैंक गॉड रिलीज हुई। हालांकि, आरआरआर और गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय का कैमियो था, वहीं, उनके लीड रोल वाली दोनों फिल्में रनवे 34 और थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई।
रणवीर सिंह की इस साल एक ही फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हुई। ये फिल्म इतनी बुरी पिटीं कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। पुराने कॉन्सेप्ट को नई स्टाइल में दर्शकों के सामने पेश करना मेकर्स को भारी पड़ गया। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि ये अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं पाई।
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन भी इस साल एक ही फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए। साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक बॉकस ऑफिस पर काम नहीं आया। फिल्म को बायकॉट तो झेलना ही पड़ा साथ ही दर्शकों ने इस फिल्म से ज्यादा साउथ वाली मूवी को बेहतर बताया। फिल्म का कलेक्शन भी खास नहीं रहा।
टाइगर श्रॉफ को इस साल आई अपनी फिल्म हीरोपंती 2 से बहुत उम्मीदें थी। इसकी वजह ये थी इस फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट रहा था। हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पिटीं कि इसका असर टाइगर की फीस तक पर पड़ गया। उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए अपनी फीस तक कम करनी पड़ी। उनकी फिल्म गणपत इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है।
शाहिद कपूर की भी इस साल एक फिल्म जर्सी रिलीज हुई। कई बार इसकी रिलीज को टालने के बाद जब इसे जारी किया गया, लेकिन किस्मत खराब निकली। बॉक्स ऑफिस पर जर्सी रिलीज के साथ ही औंधे मुंह गिरी। न तो फिल्म को दर्शक नसीब हुए और न ही फिल्म अपनी लागत का पैसा कमा पाई।
ये भी पढ़ें
12 साल 45 फिल्म, जानें BOX OFFICE पर धमाल मचाने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की जिदंगी का ये सच
BOX OFFICE पर शाहरुख खान की इन 8 फिल्मों की हुई बुरी गत, 2 की कमाई इतनी कम कि चकरा जाए माथा
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस