- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Akshay Kumar को लेकर मां ने कही थी ऐसी इमोशनल बात, जिसे बोलते ही TV स्क्रीन पर फफक कर रो पड़ी थीं
Akshay Kumar को लेकर मां ने कही थी ऐसी इमोशनल बात, जिसे बोलते ही TV स्क्रीन पर फफक कर रो पड़ी थीं
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 3 सितंबर को मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर थी। अक्षय कुमार ने निधन की खबर पोस्ट कर जानकारी दी। 7 सितंबर को अक्षय ने अपनी मां के लिए शुभकामनाएं देने के लिए अपने फैंन्स का शुक्रिया अदा किया था। जब एक इंटरव्यू में अक्षय के बारे में बताकर रो पड़ी थीं अरुणा भाटिया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया के निधन पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो अरुणा भाटिया के इंटरव्यू का है। पोस्ट के मुताबिक, ये टीवी इंटरव्यू NDTV का है, जिसमें वे अक्षय के बारे में बता रही हैं।
टीवी इंटरव्यू में अरुणा भाटिया ने कहा, अक्षय को क्रीन पर देखकर इतनी खुशी हुई की पूछो नहीं। उन्होंने आगे कहा कि अक्षय मेरे लिए बेटा ही नहीं बहुत कुछ है। ये कहते हुए वे रो पड़ती हैं। फिर आंसू पोछकर कहा, मेरे हसबैंड के बाद उसने (अक्षय कुमार) सब कुछ इस कदर संभाल लिया कि मेरा दुख बहुत हद तक कम हो गया।
मां की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। उन्होंने सभी से मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की थी।
अक्षय कुमार इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में टॉप पर हैं। उनके एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अक्षय कुमार के पास फिलहाल 8 फिल्में हैं, जिनमें 7 मूवी और एक वेब सीरिज है। अक्षय कुमार सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु, OMG-ओह माई गॉड 2 और वेब सीरीज द एंड में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया के घर हुआ। वे पंजाबी परिवार से हैं। पिता एक सेना अधिकारी थे। दिल्ली के चांदनी चौक में रहते थे। फिर मुंबई चले गए।
ये भी पढ़ें...
मां के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शूटिंग में ऐसा करते थे Akshay Kumar, बताया था शानदार किस्सा
अक्षय कुमार की मां को था इस चीज का खास शौक, ख्वाहिश पूरी करने सालभर पहले लेकर गए थे उनकी पसंदीदा जगह