- Home
- Entertianment
- Bollywood
- चंकी पांडे को डायरेक्टर का नाड़ा खोलने पर मिला था फिल्म में मौका, यहां साइड हीरो बांग्लादेश में सुपरस्टार
चंकी पांडे को डायरेक्टर का नाड़ा खोलने पर मिला था फिल्म में मौका, यहां साइड हीरो बांग्लादेश में सुपरस्टार
- FB
- TW
- Linkdin
चंकी पांडे बेहद टेलेंटिड होने के बावजूद साइड हीरो बनकर ही रह गए, उन्होंने डांस क्लास के दौरान कई बार अक्षय कुमार को सही स्टेप्स करना सिखाए, बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार आगे निकल गए लेकिन चंकी पांडे रेस में सपोर्टिंग एक्टर का दर्जा ही हासिल कर पाए।
चंकी पांडे को फिल्म मिलने का कहानी भी बेहद दिलचस्प है, दरअसल फेमस डायरेक्टर पहलाज निहलानी और चंकी पांडे की पहली मुलाकात तब हुई जब टॉयलेट में पहलाज के पैजामा का नाड़ा नहीं खुल रहा था। इसमें चंकी पांडे ने मदद की
इसके बाद जब पहलाज निहलानी ने अपनी मूवी 'आग ही आग' (1987 धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा) शुरू की तो उन्होंने अपने मददगार को भी इसमें अहम रोल दिया था।
चंकी को असली पहचान तेज़ाब फिल्म में अनिल कपूर के दोस्त के किरदार के रुप में मिली थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड (सपोर्टिंग एक्टर) भी मिला था । वहीं 1988 में ही उन्होंने 'पाप की दुनिया' (1988), 'खतरों के खिलाड़ी' (1988), फिल्मे भी की थी।
90 के दशक के अंत आते-आते तक चंकी को काम मिलना कम हो गया था। इसके बाद उन्होंने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में किस्मत आज़माई। चंकी ने यहा अपना डंका ही बजा दिया। चंकी ने बांग्ला फिल्मों में 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची', 'मेयेरा ए मानुष' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था।
बांग्लादेश में सुपरहिट होने के बाद उन्होंने एक बार फिर मायानगरी में वापसी की, इस बार उन्हें हीरो का किरदार करने तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग से सबका दिल जीत लिया ।
ये भी पढ़ें-
ब्रह्मास्त्र में शाहरूख खान की एंट्री होते ही बदल जाती है फिल्म की टोन, SRK आयरन मैन की तरह
रश्मिका मंदाना का किस पर आ गया दिल, पुष्पा की श्री वल्ली का इशारा देखकर चौंके फैंस
नेहा मलिक ने बेडरूम से शेयर की ब्लैक बिकिनी में तस्वीरें, देखें अब तक का सबसे सेक्सी अंदाज़
नयनतारा मर मिटी थी Vignesh Shivan की इस खूबी पर ! 'Beyond The Fairytale' में दिखेगी दिलचस्प