- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Bappi Lahiri Birthday:पॉप म्यूजिक को भारत में लाने वाले बप्पी दा का लक है गोल्ड, राजनीति में नहीं आया काम
Bappi Lahiri Birthday:पॉप म्यूजिक को भारत में लाने वाले बप्पी दा का लक है गोल्ड, राजनीति में नहीं आया काम
- FB
- TW
- Linkdin
बप्पी लाहिड़ी के शरीर पर ढेरों ज्वेलरी दिखाई देते हैं। गले में ढेर सारे चेन और हाथ अंगूठियों से भरी होती है। सिंगर को ज्यादा गहने पहनने की प्रेरणा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से मिली थी।
बप्पी लाहिड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हॉलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद थे। उस वक्त मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बन जाऊंगा तो अपनी अलग छवि बनाउंगा। उसके बाद मैंने सोना पहना। गोल्ड मेरे लिए लकी है।
बप्पी लाहिड़ी ही नहीं बल्कि उनकी हमसफर चित्रानी भी गोल्ड की शौकीन हैं। उनके पास 967 ग्राम सोना, 8.9 किलो चांदी, चार लाख के हीरे हैं। ये 2014 में चुनावी हलफनामें के मुताबिक है। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी हुई होगी।
दरअसल, 2014 में सिंगर बीजेपी के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे। लेकिन वो हार गए थे। इस दौरान बप्पी लाहिड़ी ने अपनी संपत्ति के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी थी। चुनावी हलफनामें के अनुसार साल 2014 में बप्पी लाहिड़ी के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 किलो चांदी है। अब इसमें भी बदलाव हुआ होगा।
बप्पी लाहिड़ी को संगीत की शिक्षा जन्म से ही मिली। उनके पिता अपरेश लाहिड़ी एक बंगाली गायक थे। उनकी मां बंसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं। उन्हें संगीत विरासत में मिला। पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय भी बप्पी दा को ही जाता है।
बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे। हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे। उन्हें पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से मिली।
बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।
और पढ़ें:
ANIL KAPOOR जर्मनी में करा रहे अपना इलाज, फैंस ने पूछा-आप तो फिट हो फिर किस चीज का चल रहा ट्रीटमेंट
katrina kaif अपनी होने वाली सास के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम, शादी की तैयारी में ले रही उनसे मदद