- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: डांस करके पति को अपनी फ्रॉक दिखा रही थी भारती, हर्ष ने किया अनदेखा तो ऐसा था रिएक्शन
Celebs Spotted: डांस करके पति को अपनी फ्रॉक दिखा रही थी भारती, हर्ष ने किया अनदेखा तो ऐसा था रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
अपनी खूबसूरत फ्रॉक से पति हर्ष लिम्बाचिया को रिझाने की कोशिश कर रही थीं भारती सिंह। हर्ष पीछे मुड़े और वहां से निकल गए। ये देख भारती का चेहरा देखने लायक था।
राधिका मदान और सनी कौशल अपनी फिल्म 'शिद्दत' के प्रमोशन के लिए सोमवार को डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे। इस दौरान राधिका मदान की अजीबोगरी ड्रेस देख सनी कौशल उसमें हाथ पोंछते हुए नजर आए।
गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग के लिए पहुंचीं माधुरी दीक्षित। डांस दीवाने की शूटिंग के दौरान माधुरी ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
मलाइका अरोड़ा सोमवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। हालांकि उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।
सलमान की एक्ट्रेस रही जरीन खान सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जरीन खान बिन मेकअप लुक में नजर आईं। बता दें कि जरीन लंबे समय से फिल्मों में नहीं दिखीं।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन सोमवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक शूटिंग लोकेशन पर दिखीं। इस दौरान जैस्मिन यलो कलर की फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
सोमवार को करिश्मा तन्ना मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान करिश्मा व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आईं। करिश्मा ने बाल खुले रखे थे और उनके चेहरे पर गॉगल था।
डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल। जुबिन ने ब्लैक टी-शर्ट और ऑरेंज कलर की कैप में पोज देते नजर आए। जुबिन को उनकी दिलकश आवाज के लिए जाना जाता है।