- Home
- Entertainment
- Bollywood
- विवादित रहे डब्बू रतनानी के फोटोशूट, जब सामने आई थीं कियारा-परिणीति की टॉपलेस तस्वीरें तो मचा था बवाल
विवादित रहे डब्बू रतनानी के फोटोशूट, जब सामने आई थीं कियारा-परिणीति की टॉपलेस तस्वीरें तो मचा था बवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day) है। इस खास मौके को कई बड़े और नामी फैशन फोटोग्राफर्स अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के सबसे मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने भी इस मौके पर अपने फैंस को विश किया है। बता दें कि डब्बू हर साल इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स को लेकर बॉलीवुड कैलेंडर लॉन्च करते हैं। जहां एक तरफ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स उनके इस कैलेंडर का हिस्सा बनने की चाह रखते हैं वहीं कई बार कुछ एक्टर्स उनके इस कैलेंडर या फोटोशूट का हिस्सा बनकर विवादों में भी फंस चुके हैं। आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर बात करते है डब्बू के उन फोटोशूट्स की जो विवादों में रहे...

कियारा आडवाणी
साल 2020 में डब्बू ने कियारा आडवाणी को अपने कैलेंडर का हिस्सा बनाया था। इसके लिए उन्होंने कियारा के साथ यह टॉपलेस फोटोशूट किया था। जहां एक तरफ फैंस को उनका यह अंदाज पसंद आया था वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर काफी विवाद भी मचा था।
तब्बू
दरसअल डब्बू ने साल 2002 में एक्ट्रेस तब्बू के साथ कुछ ऐसा ही टॉपलेस फोटोशूट किया था। उस फोटोशूट में तब्बू भी पत्ते से अपनी बॉडी को करव करती नजर आई थीं। ऐसे में जब कियारा का फोटोशूट सामने आया तो लोगों ने डब्बू को अपने ही पुराने फोटोशूट की कॉपी करने का इल्जाम लगाते हुए ट्रोल किया था।
शहनाज गिल
हाल ही में डब्बू ने एक्ट्रेस शहनाज गिल का भी फोटोशूट किया। इस फोटोशूट को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था। दरअसल, इस फोटोशूट में डब्बू ने शहनाज के सीने पर मौजूद बर्थ मार्क को एडिट कर दिया था।
रिया सेन
एक्ट्रेस रिया सेन भी डब्बू के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं। उनकी यह मोनोक्रोम तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस पर भी कई इंटरनेट यूजर्स ने आपत्ती जताई थी।
सनी लियोन और कृति सेनन
डब्बू अक्सर अपने ही फोटोशूट के फ्रेम कॉपी करने के लिए भी ट्रोल किए गए हैं। उन्होंने सनी लियोन और कृति सेनन का ऑलमोस्ट एक ही अंदाज में फोटोशूट किया था। इन तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेसेस हैट से अपनी बॉडी छुपाती नजर आई थीं।
परिणीति चोपड़ा
हर साल लॉन्च होने वाले डब्बू के कैलेंडर में एक न एक सेलेब्रिटी टॉप लेस होता ही है। साल 2020 में इस कैलेंडर का हिस्सा बनीं परिणीति चोपड़ा ने भी डब्बू के साथ यह टॉपलेस फोटोशूट करवाया था।
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर भी डब्बू रतनानी के लिए अपने बाथटब में फोटोशूट करवा चुकी हैं। भूमि ने अपने इस फोटोशूट के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके लिए उनकी ट्रोलिंग भी हुई थी।
सलमान खान और जॉन अब्राहम
डब्बू के कैलेंडर के लिए सिर्फ एक्ट्रेसेस ही टॉपलेस नहीं हुईं। उनके कैलेंडर के लिए कई बार सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार तक शर्टलेस पोज देते नजर आए।
जैकलीन फर्नांडीज और विद्या बालन
बता दें कि डब्बू एक शूट के लिए 40 से 75 हजार रुपए तक डिमांड करते हैं और उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई फिल्ममेकर्स और स्टार्स उन्हें हंसते-हंसते यह अमाउंट देते भी हैं।
अनुष्का शर्मा और दिशा पाटनी
डब्बू हर साल अपना बॉलीवुड कैलेंडर लॉन्च करते हैं। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे कलाकार हर साल उनके इस कैलेंडर का हिस्सा बनते हैं। 2012 में रतनानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन फोटोशूट का एक बिहांड द सीन वीडियो भी शेयर किया था।
और पढ़ें...
अर्जुन कपूर के बाद बायकॉट विवाद में कूदे विजय वर्मा, बोले- 'पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है'
करन जौहर ने पूछा- 'क्या आप कियारा से शादी करेंगे?' तो शर्मा गए सिद्धार्थ मल्हाेत्रा, मिला यह जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।