- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 5 PHOTOS: सिम्पल लुक में हार्डकोर एक्शन फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे परिणीति और हार्डी
5 PHOTOS: सिम्पल लुक में हार्डकोर एक्शन फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे परिणीति और हार्डी
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोड नाम तिरंगा' (Code Name Tiranga) के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में परिणीति और फिल्म में उनके को-एक्टर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने मुंबई में साथ में फिल्म का प्रमोशन किया। इस मौके पर दोनों ने काफी सिम्पल लुक कैरी किया। बता दें कि परिणीति-हार्डी स्टारर यह एक्शन फिल्म अगले हफ्ते यानी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों एक्टर्स जी-जान से इस फिल्म के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। देखें मुंबई में हुए इस प्रमोशनल इवेंट की कुछ तस्वीरें...

वैसे तो इस फिल्म में परिणीति एक्शन पैक अवतार में नजर आएंगी। पर फिल्म के प्रमोशन पर वे बेहद सिम्पल अवतार में पहुंचीं। उन्होंने प्लेन ब्लैक आउटफिट्स के साथ मैचिंग पंप्स (शूज) पेयर किए।
कोविड के दौरान टर्की में शूट हुई यह फिल्म परिणीति चोपड़ा की पहली एक्शन फिल्म है। हालांकि, इससे पहले भी वे कई फिल्मों में छोटे-मोटे एक्शन सीन करती दिखी हैं पर यह हार्डकोर एक्शन फिल्म है।
इस इवेंट के लिए हार्डी ने रिप्ड डेनिम के साथ ओवर साइज्ड शर्ट ऑप्ट की। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पेयर किए।
इवेंट में परिणीति और हार्डी दोनों ही साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। बता दें कि दोनों इस फिल्म पर पहली बार साथ काम किए हैं।
बात करें फिल्म की तो इसमें परिणीति के अलावा हार्डी संधू, शरद केलकर, रजित कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती और दीश मारीवाला जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
कौन है ये तेजा डॉन जिसने शुरू किया फिल्म प्रमोशन, स्टेज पर गिटार भी बजाया, PHOTOS
रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' देखने से पहले जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।