- Home
- Entertianment
- Bollywood
- PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल
PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) स्टारर 'धाकड़' (Dhaakad) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार रात मुंबई में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई, लीड एक्ट्रेस कंगना रनोट, को-स्टार अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।हालांकि, हमेशा से कंगना की फिल्मों से दूर रहने वाले बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से कोई भी प्रीमियर पर नज़र नहीं आया। नीचे स्लाइड्स में फिल्म की स्क्रीनिंग पर अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बेटियों मिहिका व मेरा समेत कौन-कौन फिल्म देखने पहुंचा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रीमियर के दौरान कंगना रनोट का बिंदास अंदाज देखने को मिला। फिल्म में वे एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के खात्मे को निकली है।
फिल्म में तस्करी गिरोह के सरगना रुद्रवीर का रोल कर रहे अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ 'धाकड़' के स्पेशल प्रीमियर में पहुंचे।
अर्जुन राम के साथ दोनों बेटियां मिहिका और मायरा 'धाकड़' के प्रीमियर में दिखाई दीं। दोनों अर्जुन और उनकी पहली पत्नी मेहर जेसिया की बेटी हैं।
प्रीमियर के दौरान जब कंगना की मुलाक़ात अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से हुई तो दोनों बातों में मशगूल हो गईं। इस दौरान अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड को निहारते रहे।
एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखने स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। वे इस दौरान काफी खुश नज़र आईं।
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने प्रीमियर में पहुंचकर कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखी। इस दौरान वे एकदम बिंदास अंदाज में नजर आईं।
दिग्गज सिंगर और एक्ट्रेस इला अरुण ने प्रीमियर में पहुंचकर 'धाकड़' देखी। उनके साथ पूनम पांडे व अन्य लोग भी नज़र आए।
टीवी की दुनिया के पॉपुलर अभिनेता करणवीर बोहरा 'धाकड़' में कंगना रनोट का अग्नि अवतार देखने प्रीमियर में शामिल हुए।
अभिनेता चेतन हंसराज पत्नी लवीना पटेरिया के साथ प्रीमियर पर पहुंचे और कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' देखी।
रजनीश घई के निर्देशन में बनी 'धाकड़' देखने बॉलीवुड में निगेटिव रोल निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेता अरुणोदय सिंह भी प्रीमियर में शामिल हुए।
दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेता राजित कपूर व अन्य ने गुरुवार रात मुंबई में रखे गए प्रीमियर में पहुंचकर 'धाकड़' देखी।
'धाकड़' में अहम किरदार निभा रहे शारिब हाशमी और दिव्या दत्ता ने प्रीमियर के दौरान कुछ इस अंदाज़ में पैपराजी को पोज़ दिए।
कंगना रनोट और अर्जुन रामपाल के अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता समेत 'धाकड़' के कई टीम मेंबर्स प्रीमियर के दौरान मौजूद थे।
कंगना रनोट के शो 'लॉकअप' के विजेता बनें मुनव्वर फारूकी गर्लफ्रेंड नाज़िला के साथ 'धाकड़' के प्रीमियर में शामिल हुए।
और पढ़ें...
PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत
करीना कपूर की UNSEEN PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया 16वें साल वाला LOOK
नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, जानिए 34 साल पहले आखिर ऐसा क्या जुर्म किया था?
KGF Chapter 2 ने सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन साउथ की इस एक फिल्म से रह गई बहुत पीछे
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सामने आया धाकड़ कंगना रनोट का बयान, जानिए क्या कहा?