- Home
- Entertianment
- Bollywood
- PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी एक अलग अंदाज वाली कॉमेडी के दम पर दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू को बीते 10 अगस्त को जिम के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन आखिरकार बुधवार को वे जिंदगी की जंग हार गए। राजू ने भर्ती होने के 42 दिनों बाद एम्स में ही अंतिम सांस ली। राजू के चले जाने से पूरा देश दुखी है। बॉलीवुड और टीवी गलियारों में भी मातम छाया हुआ है। फैंस के अलावा PM नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक और अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे कलाकार तक सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। यहां डालिए सभी के सोशल मीडिया पोस्ट पर एक नजर...
| Published : Sep 21 2022, 05:06 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वे हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वे वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति'
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- 'मैं, यूपी के लोगों की ओर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
सपा (समाजवादी पार्टी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'राजू श्रीवास्तव एक गरीब परिवार से आए और अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।' अखिलेश ने इस मौके पर यह भी याद किया किराजू सपा में थे और कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे।'
अक्षय कुमार ने भी राजू के निधन पर शोक जताते हुए उनकी तस्वीर शेयर की। अक्षय ने लिखा, 'ज़िंदगी भर तुमने बहुत हंसाया राजू भाई… भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले।'
अजय देवगन ने इस मौके पर राजू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने जीवनकाल में आपने हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और अधिक हंसी का उपहार दिया। आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी करता है। RIP राजू। ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।'
इस मौके पर अनुपम खेर ने एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए राजू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'प्यारे राजू श्रीवास्तव के जाने से पूरे देश की हंसी थम सी गई है। बहुत याद आओगे दोस्त। तुम हंसाते हुए रुला कर चले गए।'
वहीं बीतें दिनों राजू के लिए महामृत्युंजय जाप कराने वाले सिंगर कैलाश खेर ने भी वीडियो शेयर कर कॉमेडियन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा- 'हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक है। परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।'
इस मौके पर द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'मेरे भाई, दोस्त और पूरे देश की मुस्कुराने की वजह देने वाले राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। मैं बेहद दुखी हूं। उनके जैसा आर्टिस्ट विरले ही मिलता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'
राजू के शुरुआती दिनों के को-स्टार और फिर जज रहे शेखर सुमन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किए। शेखर ने लिखा, 'जिस बात का मुझे बीते एक महीने से डर था वही हुआ। राजू हमें छोड़कर चले गए। वो सबसे मजेदार इंसान था जिन्हें मैं जानता था। मैं धन्य हूं जो मुझे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें जज करने का मौका मिला। हम सभी उन्हें मिस करेंगे।'
इन सभी के अलावा राजू के निधन पर अनिल कपूर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील पाल, जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर, भगवंत मान, सोनू सूद, विकी कौशल, मनोज तिवारी और भारती सिंह समेत कई सेलेब्स ने भी श्रद्धांजलि दी।
और पढ़ें...
राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात
Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'