- Home
- Entertianment
- Bollywood
- HAPPY BIRTHDAY AMITABH BACHCHAN: इन 10 लोगों की मदद के बिना महानायक नहीं बन पाते अमिताभ बच्चन
HAPPY BIRTHDAY AMITABH BACHCHAN: इन 10 लोगों की मदद के बिना महानायक नहीं बन पाते अमिताभ बच्चन
- FB
- TW
- Linkdin
1. सुनील दत्त-नरगिस
आज तक शायद ही इंडस्ट्री में आने वाले किसी भी न्यूकमर को प्राइम मिनिस्टर की सिफारिश मिली होगी पर बच्चन साहब की मां तेजी बच्चन पीएम इंदिरा गांधी की दोस्त थीं। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी ने नरगिस से अमिताभ को इंडस्ट्री में मदद करने के लिए कहा था जिसके बाद नरगिस और उनके पति सुनील दत्त ने बच्चन साहब को अपने बैनर तले बनी फिल्म 'रेश्मा और शेरा' में कास्ट किया था। भले ही फिल्म फ्लॉप रही पर बच्चन साहब को इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस मिला।
2. ख्वाजा अमहद अब्बास
मशहूर लेखक और फिल्ममेकर ख्वाजा अहमद अब्बास अपनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए एक नए एक्टर को ढूंढ रहे थे। किरदार एक युवा मुस्लिम कवि का था जो उनके युवा दोस्त असरारुल हक़ मजाज़ जैसा दिखता हो। बच्चन साहब उसी वक्त कलकत्ता से 1600 रुपए प्रति माह की नौकरी छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए आए थे। जब अब्बास को पता चला कि उनके पिता मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन हैं तो उन्होंने बच्चन को 5 हजार रुपए देकर इस फिल्म के लिए साइन कर लिया। बच्चन ने उन्हें कहा कि कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें लंबा कहकर रिजेक्ट कर दिया पर अब्बास ने उन्हें साइन किया यही बड़ी बात है।
3. महमूद
सुपरस्टार कॉमेडियन महमूद ने करीबन 2 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने अमिताभ को न सिर्फ 1972 में रिलीज हुई 'बॉम्बे टू गोवा' में लीड रोल दिया बल्कि उन्हें मुंबई शहर में रहने की जगह भी दी। महमूद की मुलाकात बच्चन से उनके छोटे भाई अनवर अली के जरिए हुई थी जो 'सात हिंदुस्तानी' में अमिताभ के साथ काम कर चुके थे और उनके दोस्त थे। 'बॉम्बे टू गोवा' अमिताभ बच्चन के लिए लकी साबित हुई और फिल्म में उनका और शत्रुघ्न सिन्हा का फाइट सीक्वेंस देखकर उस दौर की मशहूर राइटर जोड़ी सलीम-जावेद ने बच्चन को फिल्म 'जंजीर' के लिए साइन कर लिया।
4. ऋषिकेश मुखर्जी
ऋषिकेश मुखर्जी ने बच्चन को एक अच्छे डॉक्टर के रोल में कास्ट किया था। यह फिल्म थी राजेश खन्ना स्टारर सुपरहिट फिल्म 'आनंद'। भले ही फिल्म की सफलता का सारा क्रेडिट तो राजेश खन्ना ले गए पर बच्चन साहब को भी नोटिस किया गया। इस फिल्म के अलावा ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ 'अभिमान' और 'बेमिसाल' समेत कई हिट फिल्में बनाईं।
5. सलीम-जावेद
बच्चन साहब को फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार का तमगा दिलाने का श्रेय सलीम-जावेद की जोड़ी को जाता है। सलीम-जावेद ने ही बच्चन को 'बॉम्बे टू गोवा' में देखकर फिल्म 'जंजीर'में कास्ट किया था। उन्होंने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को भी मनाया। बाद में इंडस्ट्री को एंग्री यंग मैन के रूप में एक नया सुपरस्टार मिला।
6. प्रकाश मेहरा
जब दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कुमार और धर्मेंद्र जैसे बड़े कलाकार फिल्म 'जंजीर' को छोड़ चुके थे तब प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन जैसे न्यू कमर पर बड़ा दांव खेला। इस फिल्म के अलावा भी दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं।
7. मनमोहन देसाई
मनमोहन देसाई को फिल्म इंडस्ट्री में मिडास टच वाला फिल्ममेकर कहा जाता था। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार 'परवरिश' में काम किया था। दोनों ने साथ में कुल 9 फिल्मों में काम किया जिसमें से 8 फिल्मों में मनमोहन देसाई ने बच्चन के साथ लगातार काम किया। इन फिल्मों में 'अमर अकबर एंथनी', 'सुहाग', 'नसीब', 'कुली' और 'मर्द' जैसी हिट फिल्में शामिल थीं।
8. जया बच्चन
फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को तो कास्ट कर लिया गया था पर उनकी फ्लॉप फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे वक्त में जया भादुरी ने अमिताभ बच्चन का साथ दिया। उन्होंने फिल्म साइन की और 'जंजीर' की सक्सेस के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने साथ में 'अभिमान', 'मिली', 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी ग़म' जैसी सक्सेसफुल फिल्में दीं।
9. यश चोपड़ा
यश चोपड़ा के साथ अमिताभ ने 'दीवार', 'कभी-कभी', 'त्रिशूल' और 'काला पत्थर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। हालांकि 'सिलसिला' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई। इसके बाद कुछ सालों तक दोनों ने साथ काम नहीं किया। जब 90 के दशक में बच्चन का करियर फिर से फ्लॉप हुआ और फाइनेंशली उनकी हालत बहुत खराब हो गई तब उन्होंने फिर से यश चोपड़ा का दरवाजा खटखटाया और काम मांगा। फिल्म 'मोहब्बतें' रिलीज हुई और इससे अमिताभ ने अपने करियर की जो दूसरी पारी शुरू की तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
10. सिद्धार्थ बसु
साल 2000 में देश के सबसे जाने-माने क्विज मास्टर सिद्धार्थ बसु ने देश के पहले क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था। यह वो दौर था जब कोई भी बड़ा सुपरस्टार टीवी पर नजर नहीं आता था। बच्चन साहब भी शुरुआत में इस शो को करने के लिए तैयार नहीं थे पर बाद में वे इसके लिए मान गए। यह वह डिसीजन था जिसने इंडियन टेलिविजन को और बच्चन साहब के करियर दोनों को ही हमेशा के लिए बदल दिया।
पढ़ें ये खबरें भी...
पैरेंट्स बनने के बाद विवादों में फंसे नयनतारा-विग्नेश, जानिए अब होगी किस बात की जांच