- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Hema Malini की बेटी ने दिखाया कमर के नीचे का Tattoo, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे Comments
Hema Malini की बेटी ने दिखाया कमर के नीचे का Tattoo, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे Comments
- FB
- TW
- Linkdin
ईशा देओल ने ब्लैक रंग के जिम वियर में फोटोशूट कराया है। इस जिम वियर में उनका फिगर बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है। दो बेटियों की मां ईशा देओल का फिगर देख कई लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- उम्र के इस दौर में भी ईशा एकदम फिट और हॉट मॉम लग रही हैं।
वहीं एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा- टैटू तो बढ़िया है, लेकिन पूरा दिख नहीं रहा, थोड़ा और नीचे करो। वहीं एक और शख्स बोला- दिखाना ही था तो अच्छे से दिखातीं मैडम। एक और शख्स ने कहा- ईशा तो अब भी धूम वाले लुक में नजर आ रही है।
ईशा देओल ने अपने बचपन के फ्रेंड भरत तख्तानी से 29 जून, 2012 को शादी की थी। भरत की ईशा से मुलाकात एक इंटर-स्कूल कॉम्पिटीशन के दौरान हुई थी। अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद भरत ने अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस वर्ल्ड में पहचान बनाई।
ईशा देओल के पति भरत प्रोफेशन से डायमंड बिजनेसमैन हैं। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया हैं। ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ज्यादातर इंटर स्कूल कॉम्पटीशन के दौरान मिलते थे।
भरत ने एक बार बताया था- ईशा जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ती थीं और मैं बांद्रा के लर्नर्स अकादमी स्कूल में। हम अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन में मिलते रहते थे। बचपन से ही ईशा पर मेरा क्रश था। एक दिन भरत ने ईशा का प्यार से हाथ पकड़ने की कोशिश की। ईशा को भरत की ये हरकत पसंद नहीं आई और वो भड़क गईं।
इसके बाद ईशा देओल ने भरत को एक थप्पड़ भी जड़ दिया था। इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। फिर दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद ईशा के लिए भरत का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ। 10 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद भरत और ईशा फिर अचानक एक-दूसरे से मिले। दोनों की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा फॉल्स पर हुई थी।
इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। मां हेमा मालिनी ने तो भरत को पहली मुलाकात में ही पसंद कर लिया था। लेकिन पिता धर्मेंद्र ने भरत से कई सवाल पूछे थे।
ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। इसके बाद उन्होंने न तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, एलओसी, धूम जैसी फिल्मों में काम किया। वो आखिरी बार 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें -
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू