- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू
जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कहो ना प्यार है' और 'ग़दर एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में नज़र आईं अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास (Imran Abbas) के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अमीषा और इमरान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास रहा है कि कई एक्ट्रेसेस पाकिस्तानी आदमियों के प्यार में पड़ चुकी हैं। खास बात यह है कि 4 हीरोइनों का नाम तो एक ही शख्स के साथ जुड़ चुका है। नजर डालिए ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर...

पहले अमीषा पटेल के वायरल वीडियो की करें तो इसे इमरान अब्बास और अमीषा पटेल दोनों ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। इमरान ने कैप्शन में लिखा है, "दोस्त अमीषा पटेल के साथ अपने पसंदीदा टिपिकल बॉलीवुड धुनों में से एक पर बेहद फ़िल्मी होना पसंद आया, जो मूल रूप से उन पर शूट की गई है। जिसे अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने गाया है।" इसी तरह अमीषा ने लिखा है, "पिछले सप्ताह अपने दोस्त इमरान अब्बास के साथ बहरीन में मस्ती करना अच्छा लगा। बॉबी देओल के साथ मेरी फिल्म 'क्रांति' का यह गाना इमरान और मेरे पसंदीदा गानों में से एक है।" इन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अमीषा और इमरान अब्बास का नाम जुड़ रहा है।
अब उन एक्ट्रेसेस के बारे में जानिए, जिनका नाम पाकिस्तानियों के साथ जुड़ चुका है...
'विवाह' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में नजर आईं अमृता राव का नाम पाकिस्तानी बैंड 'जल' के सदस्य फरहान सईद के साथ जुड़ चुका है। 2008 में शुरू हुआ यह अफेयर ब्रेकअप में कब बदला, कोई नहीं जानता।
गुजरे जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस रीना रॉय को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से प्यार हुआ था और दोनों ने 1983 में शादी भी कर ली थी। शादी के बाद रीना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि, अब वे अलग हो चुके हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के प्यार में पड़ गई थीं। बताया जाता है कि ऐसा वसीम की पहली पत्नी के निधन के बाद हुआ था। हालांकि, कभी इस बात की पुष्टि ना सुष्मिता की ओर से की गई और ना ही वसीम ने।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम पाकिस्तान के ऑल राउंडर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ चुका है। दोनों उस वक्त अचानक चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने साथ में एक मोबाइल कमर्शियल के लिए काम किया था।बाद में दोनों ने दुबई में एक ज्वैलरी स्टोर का उदघाटन भी किया था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, बाद में उनके अफेयर की ख़बरों को महज अफवाह बताया गया था।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसे शख्स से, जिनके साथ एक नहीं बल्कि 4-4 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है। एक समय था, जब रेखा और इमरान खान के अफेयर की चर्चा खूब होती थी। कई रिपोर्ट्स में तो यह दावा तक किया गया था कि वे शादी कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका।
रेखा के बाद इमरान खान का नाम तीन अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जुड़ा। ये एक्ट्रेसेस हैं मुनमुन सेन, जीनत अमान और शबाना आजमी। यह बात अलग है कि कभी इन रिश्तों की पुष्टि नहीं हुई। जीनत अमान के बारे में कहा जाता है कि इमरान खान ने अपना 27वां जन्मदिन उनके साथ मनाया था।
मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने करीब चार साल तक पाकिस्तान में जन्में इंग्लिश क्रिकेटर उस्मान अफजल को डेट किया था। बताया जाता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेन्टेन ना कर पाने की वजह से उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था।
और पढ़ें...
राजू श्रीवास्तव का यह ख्वाब अधूरा ही रह गया, हार्ट अटैक से पहले कर रहे थे इसे पूरा करने की तैयारी
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात
पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार
राजू श्रीवास्तव को अटैक आने से 13 दिन पहले ही 28 साल की हुई बेटी, जानिए क्या करती है?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।