- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कार्तिक आर्यन ने पांच सालों में दीं इतनी सफल फिल्में, अक्षय कुमार के बने सबसे बेस्ट ऑप्शन
कार्तिक आर्यन ने पांच सालों में दीं इतनी सफल फिल्में, अक्षय कुमार के बने सबसे बेस्ट ऑप्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan Box Office : कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) सफलता की गारंटी बनते जा रहे हैं, बहुत कम समय में उन्होंने फिल्म निर्माताओं का भरोसा हासिल कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता उनके इर्द-गिर्द मंडरा रही है। उनकी लास्ट रिलीज़ फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। फिल्मों को सुपरहिट बनाने के मामले में कार्तिक आर्यन ने हिट स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। 22 नवंबर को कार्तिक का जन्मदिन हैं, इस मौके पर हम उनकी सक्सेस और उनकी अब तक रिलीज़ फिल्मों की चर्चा करेंगे....

कार्तिक आर्यन इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी फ्रेडी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। कार्तिक की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल कर चुकी हैं।
पांच साल में दी इतनी सफल फिल्में
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कार्तिक आर्यन की साल 2022 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 185 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस मूवी में उन्होंने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था। वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हेरा फेरी 3 में भी उन्हें कास्ट किया गया है।
इससे पहले, साल 2018 में कार्तिक की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज हुई थी, जिसने 108.95 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म सुपरहिट रही है।
इसके बाद 2019 में कार्तिक आर्यन की दो फिल्में 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' थिएटर में रिलीज हुईं। इन दोनों फिल्मों ने 86.89 करोड़ और 94 करोड़ की कमाई की थी।
इन फिल्मों ने किया औसत प्रदर्शन
कोरोना की वजह से साल 2020 में कार्तिक आर्यन के लिए एकदम ठंडा रहा, फिल्म लव आज कल 2 महज 34.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट जरुर था, लेकिन ये मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई थी।
कार्तिक आर्यन की अऑपकमिंग फिल्म फ्रेडी के लिए कार्तिक को अपना वजन 14 किलो तक बढ़ाना पड़ा था। 'फ्रेडी' ( Freddy) में कार्तिक आर्यन एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जो फिल्म के टीजर से पता चलता है।
कार्तिक आर्यन यह फिल्म 9 दिसंबर, 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगी।
और पढ़ें...
11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप
साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें
पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे
बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।