- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT
10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT
एंटरटेनमेंट डेस्क. सालभर बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं। उनकी फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) शुक्रवार यानी 4 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ का कहना है कि फिल्म एंटरटेनिंग है तो कुछ इसे पैसा बर्बाद करना बता रहे हैं। हालांकि, पिछले साल 5 नवंबर को रिलीज हुई कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी हिट साबित हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। वैसे आपको बता दें कि कैटरीना ने अपने 19 साल की करियर करीब 35 फिल्मों में काम किया, इसमें कुछ हिट तो कुछ सुपरफ्लॉप साबित हुईं। उनकी फ्लॉप फिल्मों की वजह से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा, वहीं उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट नहीं दी। आज आपको इस पैकेज में कैटरीना कैफ की 10 डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से करोड़ों का घाटा हुआ, पढ़ें नीचे...

2018 में आई कैटरीना कैफ की शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा के साथ वाली फिल्म जीरो अपने नाम की तरह जीरो ही साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी पिटीं की इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म ने 90 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। 2018 में आई कैटरीना कैफ की इस फिल्म नें 151 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख लीड रोल में थे।
कैटरीना कैफ की सुपरफ्लॉप फिल्म जग्गा जासूस तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2017 में आई रणबीर कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने 54.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का भी बॉक्स ऑफिस बुरा हाल रहा है। 2016 में आई फिल्म ने 31.24 करोड़ की कमाई की थी।
2016 में ही आई फिल्म फीतूर भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं। कहा जाता है कि इस फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे। आदित्य रॉय कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने 19.28 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सैफ अली खान के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। 2015 में आई ये फिल्म 54 करोड़ की कमाई कर पाई।
2009 में अक्षय कुमार, संजय दत्त और जायद खान के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म ब्लू भी बॉक्स ऑफिस फुस्स साबित हुई। फिल्म ने 38.55 करोड़ का बिजनेस किया था।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म युवराज भी अपना जलवा नहीं दिखा पाई। 2008 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16.89 करोड़ ही कमा पाई।
अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म हमको दीवाना कर गए बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुए। फिल्म ने महज 14.13 करोड़ की ही कमाई की। ये फिल्म 2006 में आई थी।
कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम सुपर डिजास्टर रही। 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.23 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। फिल्म में कैटरीना के साथ अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।