- Home
- Entertianment
- Bollywood
- KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
मुंबई. तीन साल पहले बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर चुकी फिल्म केजीएफ (KGF) का अगला सिक्वल भी सनसनी मचाने के लिए तैयार है। केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) अगले महीने 14 तारीख को रिलीज होने वाली है। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की दमदार एक्टिंग से सजी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका ट्रेलर जबर्दस्त धूम मचा रहा है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां केजीएफ फिल्म का द एंड हुआ था। यानी सोने की खदान पर वर्चस्व की खूनी जंग से। फिल्म का ट्रेलर तो जबर्दस्त है पर दिलचस्पी का केंद्र इसका क्लाइमैक्स होगा। दर्शक भी यही जानना चाहते हैं कि आखिर स्वर्ण खदान के काले कारोबार में इस बार किसका पलड़ा भारी होगा। नायक और खलनायक की लड़ाई में इस बार किसकी होगी जीत।
| Published : Mar 30 2022, 11:48 AM IST / Updated: Mar 30 2022, 01:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि खदान में होने वाले खूनी घमासान का कॉन्सेप्ट कोई नया नहीं है। इससे पहले भी बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं। ये और बात है कि ज्यादातर फिल्मों में कोयले के काले कारोबार वाले माफिया की कहानी दिखाई गई है।
अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' याद ही होगी जिसमें कोयले के कारोबार पर कब्जे के लिए रामाधीर सिंह बनाम सरदार खान की खानदानी दुश्मनी ने कितनों की बलि ले ली थी। झारखंड के धनबाद में कोयला खदानों में सालों से चली आ रही लूट पर बनी इस फिल्म ने कामयाबी के कई नए कीर्तिमान बना डाले।
गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहले अनुराग कश्यप इसी थीम पर 'कोयलांचल' जैसी फिल्म भी बना चुके हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म में भी झारखंड के ही कुख्यात कोयला माफिया सरयू भान सिंह की कहानी को बेहद दमदार तरीके से दर्शकों के सामने रखा गया था। विनोद खन्ना और सुनील शेट्टी के अभिनय से सजी ये फिल्म चर्चा में तो आई पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।
कोयले के काले कारोबार पर इसी साल एक और फिल्म परदे पर आई थी। डायरेक्टर मनीष सिंह की फिल्म 'वर्चस्व' की शूटिंग धनबाद के कोयला खदानों के असली लोकेशंस पर की गई। बावजूद इसके यह फिल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई।
दस साल पहले इसी थीम पर अजय कश्यप ने 'द कोल माफिया' नाम से एक फिल्म बनाई थी जिसमें सुदेश बेरी और गिरजा शंकर मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को भी दर्शकों ने नकार दिया था।
साल 2014 में आदित्य चोपड़ा ने भी कोयले की लूट पर फिल्म 'गुंडे' बनाई थी। उसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ इरफान की दमदार भूमिका थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था।
कोयले के खदान पर बनी फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे ज्यादा चर्चा 'काला पत्थर' की होती है। यश चोपड़ा की यह फिल्म सत्तर के दशक में परदे पर आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सुपरस्टार थे। फिल्म की दमदार कहानी ने तब पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर कोयला खदानों का काला सच दर्शकों के सामने रखा था।
और पढ़ें:
मंदिरा बेदी समेत टेलीविजन की ये एक्ट्रेसेस करा चुकी हैं टॉपलेस फोटोशूट, देखें तस्वीरें
Urfi Javed अब बिना कपड़े आईं नजर, अपनी तस्वीर पहन किया डांस, देखें Video