- Home
- Entertainment
- Bollywood
- गुमनामी में खो गए 90 के दशक के ये 10 एक्टर्स, कुछ को तो अब पहचान पाना भी है मुश्किल
गुमनामी में खो गए 90 के दशक के ये 10 एक्टर्स, कुछ को तो अब पहचान पाना भी है मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक के स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में एक बातचीत में दावा किया कि वे अपने करियर पर फोकस ना रख पाने की वजह से अपने समकालीन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) से पीछे रह गए। सुनील शेट्टी भले ही करियर में फ्लॉप रहे हों और अब सपोर्टिंग रोल कर रहे हों। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग हैं, जिनके चलते लोग आज भी उन्हें एक्शन स्टार के रूप में याद करते हैं। लेकिन 90 के दशक में सुनील शेट्टी के आसपास ही डेब्यू करने वाले कई स्टार तो ऐसे है, जो लगभग पर्दे से ही गायब हो गए। इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जो अगर आज मिल जाएं तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होगा। आज के पैकेज में हम आपको ऐसे ही 10 गुमनाम स्टार्स के बारे में बता रहे हैं...

1. कमल सदाना
डेब्यू फिल्म : बेखुदी (1992)
कमल सदाना ने काजोल के अपोजिट फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ना तो उनकी डेब्यू फिल्म खास कमाल दिखा पाई और ना ही आगे कोई अन्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनकी इज्जत बचा पाई। उन्होंने अब तक तकरीबन 15 फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'रंग', 'मोहब्बत और जंग', 'अंगारा' और 'विक्टोरिया नंबर 203' जैसे टाइटल शामिल हैं। लेकिन उनकी लगभग 8 फ़िल्में डिजास्टर और बाकी फ्लॉप साबित हुईं। कमल सदाना लगभग 15 साल बाद काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।
2. विजय आनंद
डेब्यू फिल्म : यश (1996)
विजय आनंद की डेब्यू फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने 6 या 7 फिल्मों में काम किया, जिनमें से अजय देवगन और काजोल स्टारर 'प्यार तो होना ही था' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-काजोल स्टारर 'शेरशाह' को छोड़कर सभी डिजास्टर रहीं। पर्दे पर वे पिछली बार 2021 में रिलीज हुई 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी के पिता के रोल में दिखाई दिए थे।
3. अविनाश वधावन
डेब्यू फिल्म : प्यार हो गया (1986)
अविनाश वधावन ने भले ही 1986 में डेब्यू कर लिया था, लेकिन यह उनका बेहद छोटा सा रोल था। बतौर लीड हीरो वे पहली बार संभवतः 'आवाज़ दे कहां है' में दिखाई दिए थे, जो 1990 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फ्लॉप और डिजास्टर रहीं। अविनाश वधावन की पॉपुलर फिल्मों में 'गीत', 'बलमा' और 'आई मिलन की रात' शामिल हैं। वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ़ सीज' :26/11' में नजर आए अविनाश को पिछली बार टीवी सीरियल 'अगर तुम ना होते' में देखा गया था।
4. फरदीन खान
डेब्यू फिल्म : प्रेम अगन (1998)
फ्लॉप डेब्यू के बाद फरदीन खान ने 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी 'जंगल', 'भूत', 'नो एंट्री', 'हे बेबी' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फ़िल्में सफल भी रहीं। लेकिन सोलो एक्टर के तौर पर वे बुरी तरह फ्लॉप हुए। 2010 में उनकी पिछली फिल्म 'दूल्हा मिल गया' रिलीज हुई थी, जो डिजास्टर साबित हुई थी। वे फिल्म 'विस्फोट' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।
5. विवेक मुश्रान
डेब्यू फिल्म : सौदागर (1991)
पहली फिल्म हिट रही थी। लेकिन बाद में 'प्रेम दीवाने', 'इंसानियत के देवता', 'दिल है बेताब ', 'ऐसी भी क्या जल्दी है' जैसी लगभग 20 फिल्मों में देखे और ज्यादातर फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। 'राम जाने', 'जान' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कुछ फिल्मों में सफलता हाथ लगी, लेकिन उनमें वे सपोर्टिंग रोल में थे। पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'माई' में देखा गया था।
6. राहुल रॉय
डेब्यू फिल्म : आशिकी (1990)
पहली फिल्म म्यूजिकल हिट रही। लेकिन उसके बाद आईं उनकी सभी फ़िल्में डिजास्टर साबित हुईं। राहुल रॉय ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 'प्यार का साया', 'जुनून', 'सपने साजन के', 'फिर तेरी कहानी याद आई' और 'एलान' जैसे टाइटल शामिल हैं।
7. अरविंद स्वामी
डेब्यू फिल्म : सात रंग के सपने (1998)
तमिल सिनेमा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अरविंद स्वामी की पहली फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में उन्हें ''राजा को रानी से प्यार हो गया', 'डियर डैड' और 'थलाइवी' जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिलहाल, वे साउथ इंडियन सिनेमा में एक्टिव हैं।
8. हिमांशु मलिक
डेब्यू फिल्म : कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव (1996)
पहली ही फिल्म ऐसी कि भारत में बैन कर दी गई थी। हालांकि, यह विभिन्न वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और वहां देखी जा सकती है। हिमांशु ने डेब्यू के बाद 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से सिर्फ 'तुम बिन', 'जंगल', 'इश्क विश्क', 'ख्वाहिश' और 'यमला पगला दीवाना' ही सफल रहीं, बाक़ी सभी डिजास्टर और फ्लॉप में शामिल हो गईं। हिमांशु को पिछली बार फिल्म '3 स्टोरीज' में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी।
9. चंद्रचूड़ सिंह
डेब्यू फिल्म : माचिस (1996)
पहली फिल्म सफल रही और फिर चंद्रचूड़ सिंह ने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें से 'तेरे मेरे सपने', 'दाग :द फायर', 'क्या कहना', 'जोश' और 'कठपुतली' ही सफल हो पाईं, बाकी फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। पिछली बार वे फिल्म 'कठपुतली' में नजर आए थे, जो इसी साल OTT प्लेटफॉर्म रिलीज हुई।
10. जुगल हंसराज
डेब्यू फिल्म : आ गले लग जा (1994)
जुगल हंसराज की पहली फिल्म सफल रही थी। लेकिन उसके बाद उनके द्वारा की गईं 10 से ज्यादा फिल्मों में से सिर्फ 'मोहब्बतें' और 'सलाम नमस्ते' ही सफल हो पाईं। बाकी सभी फ़िल्में डिजास्टर और फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गईं। वे पिछली बार टीवी सीरियल 'मिसमैच्ड' में दिखाई दिए थे। उनकी अग्लो फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' है, जो जल्दी ही रिलीज हो सकती है।
और पढ़ें...
बुरे फंसे 'बाबू भैया': विवादित बयान दिया, माफी मांगी, अब पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
Cirkus के बाद रोहित शेट्टी की 2 और फिल्मों में रणवीर सिंह की एंट्री! ट्रेलर लॉन्च पर हुआ खुलासा
सामने आई शाहरुख़ खान की 250 करोड़ के बजट वाली 'Dunki' की डिटेल, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा
57 साल के शाहरुख़ खान का दर्द, बोले- कोई मुझे एक्शन फिल्म में नहीं लेना चाहता था?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।