- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: Ex दामाद अरबाज खान को देखते ही मलाइका की मां ने चूम लिया माथा, पार्टी में साथ दिखी फैमिली
Celebs Spotted: Ex दामाद अरबाज खान को देखते ही मलाइका की मां ने चूम लिया माथा, पार्टी में साथ दिखी फैमिली
- FB
- TW
- Linkdin
रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त मलाइका की मां ने जैसे ही अरबाज को देखा तो फौरन उनका माथा चूम लिया। इस दौरान अमृता अरोड़ा बड़े गौर से उन्हें देखती रहीं।
लंच के बाद सभी रेस्टोरेंट से बाहर आए और तस्वीरें खिंचाईं। हालांकि, मलाइका जल्दी से बाहर निकलीं और बिना कोई पोज दिए कार में बैठकर निकल गईं।
इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक स्कर्ट और वाइट पेंटेड टी-शर्ट के साथ रेड बूट पहने थे। वहीं, अरबाज खान ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहना हुआ था।
अरबाज खान ने अपने बेटे अरहान के साथ फोटो खिंचाई। बता दें कि मई, 2017 में अरबाज और मलाइका का तलाक हो चुका है। उनका बेटा अरहान 18 साल का है।
इस फैमिली रीयूनियन में मलाइका अरोड़ा के पेरेंट्स, बहन अमृता अरोड़ा और उनका बेटा रेयान भी शामिल हुआ। लंच के बाद सभी ने फोटो खिंचाई।
एयरपोर्ट के बाहर दिखीं प्रिटी जिंटा। इस दौरान प्रिटी फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में स्पॉट हुईं। हालांकि उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।
जैकलीन फर्नांडीज रविवार को व्हाइट ड्रेस में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान जैकलीन ने मास्क लगा रखा था। बता दें कि जैकलीन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतु' में नजर आएंगी।
इनके अलावा एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान कृति खरबंदा रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं।
एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं मृणाल ठाकुर। मृणाल हाल ही में फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफान में नजर आई थीं। मृणाल कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।