- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन थी ये एक्ट्रेस, उनकी आवाज के दीवाने थे राज कपूर, भूल जाते थे डायलॉग्स
बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन थी ये एक्ट्रेस, उनकी आवाज के दीवाने थे राज कपूर, भूल जाते थे डायलॉग्स
- FB
- TW
- Linkdin
मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त, 1933 को मुंबई के दादर में हुआ था और 31 मार्च, 1972 को 39 साल की उम्र में बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
एक्ट्रेस जब पैदा हुईं तो उस समय ही जीवन उनके सामने एक चुनौती के रूप में खड़ा हो गया। उनके पापा चाहते थे कि बेटा हो, जो कुल को आगे भी बढ़ाए और बड़ा होकर बुढ़ापे का सहारा भी बने। मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। महजबीन का जन्म हुआ। परिवार में पहले से 2 बेटियां थींष यहां तक की जब महजबीन पैदा हुईं तो उनके पिता के पास डिलिवरी तक के पैसे नहीं थे।
इसके बाद निराश होकर उन्होंने बच्ची को दादर के पास एक मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ दिया। मगर इतना बड़ा निर्णय लेने के कुछ समय के बाद ही उन्हें ये एहसास हो गया कि वो बच्ची के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। इसलिए वो मेहजबीन को वापस घर ले जाए। छोटी सी उम्र में ही महजबीन के ऊपर घर की बड़ी जिम्मेदारी आ गई। लो खूबसूरत तो थी हीं। उन्हें बॉलीवुड में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम मिल गया। पैसे कमाने लगीं और यही से महजबीन के मीना कुमारी बनने का सफर भी शुरू हो गया।
मीना कुमारी बेहद खूबसूरत थीं और अदायिगी का हुनर भी उनमें भरपूर था। एक डायरेक्टर ने मीना कुमारी के बारे में बात करते हुए कहा था कि दिलीप कुमार जैसे जानदार एक्टर को भी मीना कुमारी के सामने स्थिर रहने में मुश्किल होती थी। मधुबाला ने कहा था कि मीना जैसी आवाज किसी दूसरी एक्ट्रेस की नहीं है।
यहां तक की राज कपूर उनके आगे अपने डायलॉग्स भी भूल जाया करते थे और मीना को लंबे-लंबे डायलॉग सुनने भर से ही याद हो जाया करते थे। फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने मीना कुमारी के बारे में कहा था कि 'निश्चित रूप से वे बहुत ऊंचे दर्जे की एक्ट्रेस हैं।' मीना कुमारी ने अपने 33 साल के करियर में 92 फिल्मों में काम किया। बैजू बावरा, परिणिता, दो बीघा जमीन, चांदनी चौक, आजाद, यहूदी, दिल अपना और प्रीत पराई, कोहिनूर, साहेब बीवी और गुलाम, दिल एक मंदिर, फूल और पत्थर, चित्रलेखा, काजल, मंझली दीदी, पाकीजा और मेरे अपने जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी फिल्में अपने जमाने की बड़ी फिल्में मानी जाती हैं।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ दुखभरी रही। मीना कुमारी को कमाल अमरोही से प्यार हुआ। मगर ये रिश्ता सफल ना हो सका कमाल और मीना का रिश्ता करीब एक दशक चला। बाद में इसमें खटास आने लगी। कमाल भी उन्हें लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। उन्होंने मीना कुमारी के जीवन में कई बंदिशें लगा रखी थीं। जैसे उनके मेक-अप रूम में किसी मर्द का घुसना मना था।
मगर मीना कुमारी ने हर नियम तोड़ा। बताया जाता है कि उन्होंने एक बार स्टूडियो में गुलजार को बुलाया और सबके सामने अपना स्नेह प्रदर्शित किया। इसके बाद पति के घर से चली गईं और अपनी बहन के यहां रहने लगीं। शराब की लत ने उन्हें खत्म कर दिया।
शायद यही उनकी इच्छा भी थी। जीवन के हर मोड़ ने उनकी परीक्षा ली। हर परीक्षा पर मीना कुमारी खरी उतरीं। मगर जीवन इतने नाप-तौल से नहीं चलता, जीवन चलता है प्यार से। जो उनकी किस्मत में ही नहीं था। था तो सिर्फ गमों का अंबार जिसने उन्हें बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन बना दिया।