- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?
पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर पलक मुछाल (Palak Muchhal) की शादी के फंक्शन मुंबई में जोर-शोर से चल रहे हैं। शुक्रवार को उनकी हल्दी सेरेमनी के बाद मेहंदी की रस्म पूरी की गई। ये सभी रस्में मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित पलक के घर पर हो रही हैं। सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सिंगर के चेहरे पर जिंदगी के नए फेज में एंट्री लेने की ख़ुशी साफ़तौर पर देखी जा सकती है। पलक की मेहंदी में उनके फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ चुनिंदा दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देख सकते हैं पलक मुछाल के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें....

हल्दी सेरेमनी में जहां पलक मुछाल येलो कलर के आउटफिट में नजर आई थीं, तो वहीं मेहंदी फंक्शन के लियए उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था।
मेहंदी सेरेमनी में पलक की खास दोस्त और एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर पहुंची थीं। बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ भी पलक को बधाई देने उनकी मेहंदी में शामिल हुए।
म्यूजिक कम्पोजर और फिल्म स्कोर कम्पोजर पलाश मुछाल अपनी बहन की मेहंदी सेरेमनी के दौरान काफी एक्साइटेड और खुश नजर आए।
इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंदाना पलक की काफी गहरी दोस्त हैं। सिंगर की मेहंदी सेरेमनी में उन्हें भी उनके घर फंक्शन को एन्जॉय करते देखा गया।
स्मृति मंदाना ने कभी पलक मुछाल के साथ पैपराजी को पोज दिए तो कभी उन्हें उनकी मां अमृता मुछाल के साथ वक्त बिताते देखा गया।
पलक मुछाल ने सेरेमनी के दौरान अपने पिता राजकुमार मुछाल, मां अमृता मुछाल और भाई पलाश मुछाल के साथ फैमिली पोज दिया।
पलक मुछाल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड के जाने-मानें म्यूजिक कम्पोजर मिथुन शर्मा से शादी कर रही हैं। उनकी शादी की सेरेमनी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगी।
6 नवम्बर को होने जा रही इस सेरेमनी में बॉलीवुड से उनके करीबियों में शामिल सलमान खान, श्रद्धा कपूर समेत कई दिग्गजों के पहुंचने की उम्मीद है।
रिपोर्ट की मानें तो पलक मुछाल का वेडिंग रिसेप्शन उनके होम टाउन इंदौर में होगा, जिसमें अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़ और श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स के पहुंचने की उम्मीद है।
और पढ़ें...
इस साल की 22 ब्लॉकबस्टर इंडियन फ़िल्में, लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ 2, टॉप 3 में एक भी नहीं
पलक मुछाल की शादी: 'आशिकी 2' की सिंगर की हल्दी सेरेमनी की 5 PHOTOS
Dharavi Bank: सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर रही अन्ना की एंट्री
प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग, बोले- हद है बेशर्मी की