- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Puneeth Rajkumar Death: पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा कन्नड़ एक्टर का अंतिम संस्कार
Puneeth Rajkumar Death: पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा कन्नड़ एक्टर का अंतिम संस्कार
- FB
- TW
- Linkdin
46 वर्षीय अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन से पूरे फिल्मी जगत में शोक की लहर है। उनका जाना फैंस के लिए किसी बड़े शॉक से कम नहीं है। ऐसे में उन्हें आखिरी बार देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग कांतीरवा स्टेडियम पहुंचे।
इन तस्वीरों में देखें कि किस तरह पुनीत के फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं। फैंस को काबू में करने के लिए और अराजकता और हंगामे की आशंका में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर्नाटक सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है और राज्य में सभी थिएटर बंद किए गए।
सोशल मीडिया पर भी उनके मौत के बाद कई साउथ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजली दी।
बता दें कि पुनीत राजकुमार शुक्रवार, 29 अक्टूबर को अपने जिम में कसरत कर रहे थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और बाद में उन्हें तुरंत विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर्स की कई कोशिशों के बाद भी वह उन्हें बचा नहीं पाए।
पुनीत, डॉ. राजकुमार और पर्वतम्मा के 5 बच्चों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी अश्विनी रेवंत और दो बेटियां हैं। पुनीत के पिता राजकुमार साउथ इंडियन सिनेमा के आइकॉन थे। वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला था। पुनीत भी फिलहाल चेतन कुमार की निर्देशित जेम्स की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन वो ये फिल्मी पूरी नहीं कर पाए।
पुनीत राजकुमार ने 1985 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करीब 29 कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्हें बेट्टाडा हूवु में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। इसके अलावा उन्हें फिल्म चालिसुवा मोदागालु और येराडु नक्षत्रगलु में शानदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का कर्नाटक राज्य पुरस्कार मिल चुका है।
वह अप्पू (2002), अभि (2003), वीरा कन्नडिगा (2004), मौर्य (2004), आकाश (2005), अजय (2006), अरसु (2007), मिलाना (2007), वामशी (2008), राम (2009), जैकी (2010), हुदुगरू (2011), राजकुमार (2017), और अंजनी पुत्र (2017) सहित कई फिल्मों में मेन एक्टर के रूप में दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें- Puneeth Rajkumar Death: वर्कआउट करते वक्त आया हार्ट अटैक, सुरक्षा को देखते हुए लगाई धारा 144
गंभीर बीमारी से जूझ रहा फैन, अब सुपरस्टार Chiranjeevi उठाएंगे इस शख्स के इलाज का पूरा खर्च