- Home
- Entertainment
- Bollywood
- चर्चा में रहे 10 सेलेब: तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, चप्प्ल पहनकर स्टेज पर पहुंचा ये एक्टर
चर्चा में रहे 10 सेलेब: तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, चप्प्ल पहनकर स्टेज पर पहुंचा ये एक्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क. चाहे रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट के लिए ट्रोल होना हो या फिर करीना कपूर खान की तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर, बॉलीवुड स्टार्स इस हफ्ते भी चर्चा में बने रहे। जहां बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करके अजय देवगन ने वाहवाही बटोरी, वहीं 4 साल बाद बड़े परदे पर लौटे रणबीर कपूर एक बार फिर से चर्चा में रहे। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं ये सेलेब्स नेशनल मीडिया पर भी छाए रहे। इस खबर में जानिए इस हफ्ते कौन से 10 सेलेब किन कारणों से चर्चा में रहे...

रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह इस हफ्ते एक बार फिर से अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने रहे। उन्होंने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया जिसके बाद से वे अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। एक ओर जहां नेटिजन्स उनकी इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनकी इस तस्वीर पर कड़ी आपत्ति भी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका सपोर्ट भी किया है।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर खान हाल ही में फैमिली वैकेशन पर लंदन गई थीं। वहां से सामने आईं उनकी कुछ तस्वीरों के बाद कयास लगाए जाने लगे कि वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना और खास तौर पर सैफ अली खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में करीना ने एक मैसेज पोस्ट करके इन कयासों पर विराम लगा दिया और बताया कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं।
अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को 2020 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। हाल ही में हुए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में उन्हें तमिल सुपरस्टार सूर्या के साथ संयुक्त रूप से यह अवॉर्ड मिला। वहीं बात करें फिल्म 'तान्हाजी' की तो इसे दो और अवॉर्ड (बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम) मिले। इस फिल्म को अजय ने ही प्रोड्यूस किया था।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर यूं तो बीते काफी वक्त से पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं ही पर इस हफ्ते वे अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर भी चर्चा में थे। इस फिल्म के जरिए रणबीर ने 4 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। इसका फर्स्ट डे कलेक्शन भी 10 करोड़ रुपए तक ही सीमित रहा। बहरहाल, रणबीर की एक्टिंग को जरूर तारीफ मिली है।
धनुष
धनुष इस पूरे हफ्ते अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'द ग्रे मैन' को लेकर चर्चित रहे। पहले उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के साथ मुंबई में फिल्म का प्रीमियर होस्ट किया। बाद में बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके और रूसो ब्रदर्स के लिए पार्टी होस्ट की। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रूसो ब्रदर्स निर्देशित इस फिल्म के जरिए धनुष ने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है।
दीपेश भान
पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया। वे दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे और वहीं अचानक से ग्राउंड पर गिर पड़े। शुरुआत में उनकी मौत का कारण हार्ट फेलियर बताया जा रहा था पर बाद में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश की को-स्टार शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) ने उनके निधन का कारण ब्रेन हेमरेज बताया। शुभांगी भी दीपेश की बिल्डिंग में ही रहती हैं।
विजय देवरकोंडा
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाइगर' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस हफ्ते उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसके लिए विजय ने काफी तारीफें बटोरीं। इसके साथ ही विजय मुंबई में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहे। वे इस इवेंट में टी-शर्ट और कारगो पैंट्स के साथ मात्र 199 रुपए की चप्पल पहनकर पहुंचे। उनके इस स्वैग को रणवीर सिंह तक ने सलाम किया।
जुबिन गर्ग
फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' जैसे गानों को आवाज देने वाले सिंगर जुबीन गर्ग इस हफ्ते मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण बाथरूम में बेहोश होकर गिर गए थे। इसके चलते उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें डिब्रूगढ़, असम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जुबीन दो साल पहले भी कुछ इसी तरह मीडिया से बात करते वक्त अचानक चक्कर खाकर गिर गए थे। उस वक्त तो उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें एक सप्ताह के लिए ICU में शिफ्ट करना पड़ा था।
अक्षय-सामंथा
अक्षय कुमार साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा के साथ करण जौहर के शो पर पहुंचे। दोनों कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में नजर आए। जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। दोनों शो पर दिए अपने कई बयानों की वजह से ही पूरे हफ्ते चर्चा में रहे।
भूपिंदर सिंह
इस हफ्ते जाने-माने गजल गायक भूपिंदर सिंह ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। 82 वर्षीय भूपिंदर लंबे समय से बीमार चले रहे थे। डॉक्टर ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें कोलान कैंसर (बड़ी अतढ़ियों में कैंसर) की आशंका थी। इसे लेकर उनकी और अधिक जांच की जानी थी पर इसी बीच उन्हें कोरोना भी हो गया। भूपिंदर का कोविड संक्रमण ठीक ही नहीं हो पाया और वो संक्रमित रहते ही चल बसे।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।