- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ पढ़ा निकाह, देखिए रॉयल अवतार में हुई शादी की 8 PHOTOS
ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ पढ़ा निकाह, देखिए रॉयल अवतार में हुई शादी की 8 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) अब पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों ने मंगलवार को लखनऊ में निकाह पढ़ लिया है। अली फजल ने सोशल मीडिया पर अपनी निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए शायरी पोस्ट की है। उन्होंने #RiAli को मेंशन करते हुए लिखा है, "एक दौर हम भी हैं, एक सिलसिला तुम भी हो।" इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। नीचे स्लाइड्स में देखें अली और ऋचा की वेडिंग आउटफिट में तस्वीरें और जानिए कब होगी मुंबई में फिर से शादी...

अली और ऋचा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस तिलोतमा शोम ने लिखा है, "उफ़! जानेमंस।" एक्ट्रेस डॉली सिंह ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हाय! बधाई हो दोनों को।" एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने हार्ट की इमोजी साझा की हैं। आनंदिता बोस, प्रियांशु प्रियांजुली समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी की रॉयल पोशाक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। अली और ऋचा दोनों ही रॉयल अंदाज़ में पोज दे रहे हैं।
ऋचा चड्ढा ने शादी के लिए ऑफव्हाइट कलर का गरारा सूट पहना तो वहीं अली फजल भी ऑफ़ व्हाइट कलर की रॉयल शेरवानी में नजर आ रहे हैं।
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऋचा चड्ढा ने हैवी मैचिंग नेकलेस, झुमके, नथनी पहने हुए हैं। उनके सिर पर नजर आ रहा झूमर सबका ध्यान खींच रहा है, जो आमतौर पर मुस्लिम रिवाज से होने वाली शादी में दुल्हन पहनती है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का आउटफिट बॉलीवुड की दिग्गज डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन 30 सितम्बर को नई दिल्ली में शुरू हुए थे। यहां हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद कथिततौर पर उन्होंने लखनऊ में निकाह किया, जहां से अली फजल ताल्लुक रखते हैं।
निकाह की तस्वीरों के पहली अली फजल और ऋचा चड्ढा की कॉकतेल पार्टी के वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें उन्हें 'अंबरसरिया' जैसे गानों पर डांस करते देखा गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो अली और ऋचा 7 अक्टूबर को मुंबई में हिंदू रिवाज से शादी करेंगे और फिर उनका वहां वेडिंग रिसेप्शन भी होगा, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के पहुंचने की संभावना है।
और पढ़ें...
उर्वशी रौतेला फिर हुईं ऋषभ पंत की दीवानी, बर्थडे पर फ़्लाइंग KISS दिया तो लोग बोले- दीदी पीछा छोड़ो
दुर्गा पूजा में परफॉर्म करते हुए दिग्गज सिंगर का निधन, 4 गाने गाकर गिरे और फिर उठ ना सके
महिला पत्रकार ने माइक पर लगाया कंडोम, VIRAL VIDEO देख लोगों ने पूछा- असली प्लान क्या था?
7 PHOTOS: कौन हैं साउथ की ये खूबसूरत ऐश्वर्या, जो 'PS1' में बच्चन बहू को दे रही हैं टक्कर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।