- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: खुले बाल-साड़ी में रूबीना ने दिए फ्लाइंग Kiss, उधर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखी बिग बॉस कंटेस्टेंट
Celebs Spotted: खुले बाल-साड़ी में रूबीना ने दिए फ्लाइंग Kiss, उधर अजीबोगरीब ड्रेस में दिखी बिग बॉस कंटेस्टेंट
- FB
- TW
- Linkdin
निक्की तंबोली की अजीबोगरीब ड्रेस देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बस इतना ही टैलेंट है इनके पास। बता दें कि मुंबई की अलग-अलग जगहों पर कई सेलेब्स स्पॉट हुए।
पिंक कलर की अजीबोगरीब ड्रेस में पोज देती नजर आईं निक्की तंबोली। निक्की की ड्रेस देख एक शख्स बोला- इसका पोछा बना लो मैडम, अच्छा लगेगा।
अक्षय कुमार रविवार रात को एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान अक्षय ब्लैक ड्रेस में दिखे। अक्षय ने फेस को व्हाइट मास्क से ढंक रखा था। बता दें कि अक्षय की फिल्म अतरंगी रे जल्द ही रिलीज होने वाली है।
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर रविवार देर रात वर्सोवा जेट्टी के पास नजर आईं। इस दौरान सोनम ग्रीन एंड व्हाइट ड्रेस में स्पॉट हुईं। उन्होंने अपने चेहरे को रेड कलर के मास्क से कवर कर रखा था।
कंगना रनोट रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान कंगना ने मास्क हटाकर मीडिया को पोज दिए। बता दें कि कंगना की फिल्म थलाइवी जल्द रिलीज होने वाली है।
टीवी की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय सोमवार को एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान मौनी फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में स्पॉट हुईं। मौनी ने ब्लैक गॉगल पहन रखा था।
महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर रविवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान सई ने ब्लैक टॉप और जींस पहना था। बता दें कि सई सलमान के साथ फिल्म दबंग 3 में नजर आ चुकी हैं।
ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय होटल जेडब्ल्यू मैरियट में नजर आए। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म कैंडी के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे।