- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हेमा मालिनी की वजह से बर्बाद हो गई थी शाहरुख-गौरी की सुहागरात, आखिर क्या था वो पूरा वाकया?
हेमा मालिनी की वजह से बर्बाद हो गई थी शाहरुख-गौरी की सुहागरात, आखिर क्या था वो पूरा वाकया?
मुंबई। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। दोनों की शादी को 30 साल हो चुके हैं। दोनों की शादी अक्टूबर, 1991 में हुई थी और उस वक्त शाहरुख अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे। कुछ साल पहले शाहरुख ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। इसके मुताबिक उनकी फर्स्ट नाइट यानी सुहागरात बर्बाद हो गई थी और इसके पीछे वजह कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी थीं। आखिर क्या था वो किस्सा...

शाहरुख खान ने गौरी से बड़ी जद्दोजहद के बाद शादी तो कर ली थी, लेकिन कपल की सुहागरात वाली रात एक ऐसी घटना घटी थी, जिसकी वजह से शाहरुख और गौरी की फर्स्ट नाइट बर्बाद हो गई थी और ये सब कुछ हेमा मालिनी की वजह से हुआ था।
दरअसल, जब शाहरुख ने गौरी से शादी की थी, तब उन्होंने अपना करियर शुरू ही किया था और वो फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं। इस फिल्म के जरिए हेमा ने डायरेक्शन में कदम रखा था, तो वहीं शाहरुख खान के लिए भी ये फिल्म बेहद अहम थी।
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ शादी के फौरन बाद मुंबई लौट आए थे। उन दिनों वह मुंबई में अपने दोस्तों के साथ एक रूम में रहते थे, जहां पर शाहुरख अपनी पत्नी को नहीं रखना चाहते थे। इस दौरान शाहरुख और गौरी की मदद अजीज मिर्जा ने की थी, जो एक्टर के बहुत अच्छे दोस्त थे।
उन्होंने कपल के लिए एक होटल में रूम बुक करवाया था, जहां शाहरुख और गौरी को रहना था। कहा जाता है कि, शाहरुख खान ने होटल में पहुंचकर सबसे पहले हेमा मालिनी को फोन किया था, ताकि वो अपने आने की जानकारी उन्हें दे सकें। लेकिन शाहरुख ने जैसे ही हेमा को अपने आने की जानकारी दी तो उन्होंने शाहरुख को शूटिंग के लिए सेट पर बुला लिया।
चूंकि हेमा मालिनी ने फोन किया तो शाहरुख भी मना नहीं कर सके और अपनी नई नवेली दुल्हन गौरी को साथ लेकर फिल्म के सेट पर पहुंच गए। हालांकि, उस दौरान हेमा मालिनी सेट पर मौजूद नहीं थीं। हेमा मालिनी ने शाहरुख-गौरी को मैसेज भेजा कि वो जल्द ही सेट पर पहुंच रही हैं। तब तक रात के 11 बज चुके थे और शाहरुख पत्नी गौरी को मेकअप रूम में बैठाकर खुद शूटिंग में बिजी हो गए थे।
शाहरुख की शूटिंग रात 2 बजे तक चलती रही और जब वो अपना काम पूरा करके मेकअप रूम में पहुंचे तो वहां पर गौरी खान हसबैंड का इंतजार करते-करते एक लोहे की कुर्सी पर ही सो गई थीं। इस दौरान गौरी ने साड़ी, भारी ज्वेलरी और चूड़ा पहना हुआ था, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कमरे में बैठकर गौरी रातभर शाहरुख का इंतजार कर रही थीं वो बेहद गंदा और मच्छरों से भरा पड़ा था। शाहरुख अपनी पत्नी गौरी को इस हाल में देखकर काफी उदास हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे।
बाद में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने उस रात को याद करते हुए कहा था- उस दिन मुझे अपने फैसले पर काफी रोना आया। वो दिन मेरे और गौरी के लिए बहुत खराब था। वो गौरी और मेरी सुहागरात थी, जो मच्छरों से भरे एक घटिया कमरे में गौरी ने मेरा इंतजार करते हुए काटी थी। जब मैं शूटिंग से लौटा तो मैंने गौरी को उठाया लेकिन कुछ कहा नहीं और उसने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा।
शाहरुख खान अपनी लविंग वाइफ गौरी खान के लिए अपना प्यार जाहिर करना कभी नहीं भूलते हैं। वो हर मौके पर अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाते रहते हैं। एक अवॉर्ड शो में विक्की कौशल के सामने भी शाहरुख ने अपनी पत्नी के लिए अपना प्यार जाहिर किया था।
दरअसल, विक्की कौशल एक अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे। उस दौरान एक्टर ने शाहरुख खान को उनकी एक पुरानी तस्वीर दिखाई थी, जिसमें वो गौरी के साथ रोमांटिक पोज दे रहे थे। विक्की ने शाहरुख से उस तस्वीर के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए शाहरुख बोले- ये मेरी सबसे फेवरेट तस्वीर है। जब मेरी शादी हुई थी, तब मैं गरीब था, लेकिन गौरी अमीर खानदान से थी।
शाहरुख के मुताबिक, आमतौर पर शादी से पहले हर लड़का अपनी पार्टनर को हनीमून पर ले जाने का वादा करता है और मैंने भी ऐसा ही किया था। मैंने गौरी को कहा था कि हमारी शादी के बाद, मैं तुम्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन ये मेरा झूठ था, क्योंकि न तो मेरे पास पैसे थे और न ही टिकट।
शाहरुख के मुताबिक, लेकिन मैंने गौरी को मना लिया था। उस दौरान मैं फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमेन’ की शूटिंग कर रहा था, तो मैंने सोचा गौरी ने पेरिस तो देखा नहीं होगा। इसलिए मैं उन्हें पेरिस की जगह दार्जिलिंग ले गया था और ये फोटो वहीं की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।