- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 250 करोड़ में बनी 'पठान' के लिए जॉन अब्राहम से 5 गुना है SRK की फीस, जानिए किसने कितने रुपए लिए
250 करोड़ में बनी 'पठान' के लिए जॉन अब्राहम से 5 गुना है SRK की फीस, जानिए किसने कितने रुपए लिए
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 57 साल के शाहरुख़ खान ने 'पठान' में लीड रोल निभाने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर लिए हैं। जबकि वे इस फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी लेंगे। फिल्म में उनका किरदार पठान का है।
फिल्म में दूसरा अहम किरदार दीपिका पादुकोण का है। वे इस फिल्म की लीड हीरोइन हैं। बताया जा रहा है कि वे एक अंडरकवर एजेंट के रोल में हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए निकले 'पठान' का साथ देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं, जो भारत को तहस-नहस करने के इरादे से आता है और पठान का काम इसी किरदार को रोकने का है। जॉन ने इस फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं।
फिल्म सलमान खान का कैमियो है। वे टाइगर के अवतार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस कैमियो के लिए उन्होंने मेकर्स से किसी तरह की फीस लेने से इनकार कर दिया है।
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टर के तौर पर यह 7वीं फिल्म है। इससे पहले वे 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'बचना ए हसीनो', 'अनजाना अनजानी ', 'बैंग बैंग' और 'वॉर' को डायरेक्ट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि 'पठान' के लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर लगभग 6 करोड़ रुपए मिले हैं।
25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। हालांकि, इनकी फीस को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
और पढ़ें...
55 रुपए में देख सकते हैं शाहरुख़ खान की 'पठान', दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का
इन 13 मल्टीस्टारर फिल्मों ने बचाई रितेश देशमुख की लाज, सोलो एक्टर के तौर पर सिर्फ एक बॉलीवुड HIT
'सूर्यवंशी' बनकर पर्दे पर लौट रहे अक्षय कुमार! इस फिल्म में छुड़ाएंगे समाज के दुश्मनों के छक्के
TV पर बार-बार 'सूर्यवंशम' देख परेशान हुआ शख्स, चैनल को पत्र लिखकर मांगा इन सवालों का जवाब