- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पापा धर्मेन्द्र की भगवान की तरह पूजा करते हैं 64 साल के सनी देओल, भाई बॉबी के लिए इस बात का है अफ़सोस
पापा धर्मेन्द्र की भगवान की तरह पूजा करते हैं 64 साल के सनी देओल, भाई बॉबी के लिए इस बात का है अफ़सोस
- FB
- TW
- Linkdin
सनी देओल खुद भी दो बच्चों करण देओल और राजवीर देओल के पिता हैं। जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वे कैसे पिता हैं तो उन्होंने कहा, "मैं बेहद सख्त पिता हूं। मेरा मानना है कि जब आप अपने बच्चों को कुछ करने से मना करते हैं तो आप बुरे इंसान कहलाते हैं। लेकिन सिर्फ आप ही जानते हैं कि आपके बच्चे के लिए क्या सही है और क्या नहीं। अगर आप नहीं बताओगे तो बच्चा बड़ा होकर आपसे सवाल करेगा कि आपने मुझे सही और गलत में फर्क क्यों नहीं बताया। बच्च्चे को अपनी जिंदगी में फैसले खुद लेने होते हैं। वहीं, एक पिता को उन्हें अनुशासन सिखाना होता है।"
सनी देओल ने आगे कहा कि अगर बच्चा सही रास्ते पर चल रहा है तो पिता को एक पिता तरह यकीन करना चाहिए, एक मां को मां की तरह, दोस्त को दोस्त की तरह। एक दोस्त आपको हर चीज में सपोर्ट करता है। फिर चाहे वह गलत हो या सही। दोस्त आपको गलत करने के लिए भी प्रोत्साहन देता है। लेकिन एक पिता ऐसा नहीं कर सकता। अगर एक पिता भी गलत करने के लिए उकसाएगा तो सही बात कौन सिखाएगा।"
सनी देओल के मुताबिक़, पिता ही नहीं, उन्हें मां से भी बेहद लगाव है। उनकी मानें तो उनकी मां ने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया है। उनके अनुसार, उन्होंने अपनी मां को बेहद परेशान किया है। वे बचपन में काफी जिद्दी थे और मां जो काम करने से रोकती थी, वे वही करते थे। इसके लिए कई बार उन्हें डांट पड़ती थी। यहां तक कि उनकी पिटाई भी हो जाती थी। इतना ही नहीं, बढ़ती उम्र में धर्मेन्द्र ने भी अपनी मां की खूब डांट खाई है। सनी कहते हैं कि उन्हें ये पारिवारिक मूल्य काफी अच्छे लगते हैं।
सनी देओल ने इंटरव्यू में भाई बॉबी देओल के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की और कहा कि उन्हें उनके प्रति ज्यादा प्रोटेक्टिव होने का पछतावा है। सनी ने कहा कि उन्होंने बॉबी को फैमिली मैन बनाया है। वे कहते हैं, "हमें आज भी इस बात का खेद है कि हमने उसे हमेशा बच्चे की तरह रखा। पहले पापा और फिर मैंने उसे औलाद की तरह रखा। उसके करियर या जिंदगी में जो भी उतार-चढ़ाव आए, उसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं। काश हमने उसे उस वक्त बच्चे की तरह ना रखकर पूरी तरह आजाद रखा होता।"
वे कहते हैं, "मेरे भाइयों के लिए जल्दी सोना ही अनुशासन है। लेकिन मेरे लिए यह जिंदगी जीने का तरीका है। मैं सुबह उठकर शूटिंग पर जाना पसंद करता हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने कभी ऐसा काम नहीं किया, जो मेरे पिता को पसंद नहीं था।"सनी ने चचेरे भाई अभय देओल के बारे में कहा, "वह ऐसा इंसान है, जो अपने लिए कुछ ना कुछ कर ही लेगा। वह बहुत मस्त टाइप का इंसान है।"
19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, पंजाब में धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे सनी देओल चार भाई बहन (अजय सिंह देओल (सनी), विजय सिंह देओल (बॉबी), विजेता और अजेता) हैं। धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से भी उन्हें दो बहनें ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी फिलहाल, गुरदासपुर, पंजाब से भाजपा के सांसद हैं। एक्टर के तौर पर पिछली बार वे फिल्म 'चुप : रेवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट' में दिखाई दिए थे, जो सितम्बर में रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ग़दर 2', 'अपने 2', 'सूर्या' और 'बाप' शामिल हैं।
और पढ़ें...
साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस ने आज तक नहीं दी कोई फ्लॉप फिल्म, 2 ने तो इसी साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
सलमान खान ने लिया अपनी इस फिल्म को बंद करने का फैसला? जानिए आखिर किस बात से घबरा गए 'भाईजान'
रणवीर सिंह ने क़ानून तोड़ते हुए मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई 3.9 करोड़ की कार! लोगों ने की कार्रवाई की मांग